AAP: केजरीवाल सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा आया सामने, मंत्री राजेंद्र पाल गौतम लोगों को दिला रहे है बौध धर्म की शपथ

AAP

AAP: आप का हिंदू विरोधी चेहरा आखिरकार सामने आ ही गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि एक बार फिर AAP का हिंदू विरोधी चेहरा बेनकाब.. केजरीवाल का मंत्री  लोगों से शपथ दिलवा रहे हैं कि मैं किसी ब्रह्मा, विष्णु, महेश को नहीं मानूंगा! तो फिर चुनाव के दौरान मंदिरों में क्या दर्शाने के लिए जाते हो? क्या हिंदू धर्म इतना चुभता है AAP की आंखों में? इतनी नफरत क्यों?

AAP: वहीं भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि क्या सीएम केजरीवाल अपने मंत्री राजेंद्र पाल को बर्खास्त करेंगे? और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये है आप का असली हिंदू विरोधी चेहरायह संयोग या हिंदुओं को गाली देने या दंगा भड़काने की इकलौती घटना नहीं हैहमने देखा है कि कैसे केजरीवाल ने राम मंदिर का विरोध किया, कैसे सिसोदिया ने वही किया, कैसे उन्होंने दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन का समर्थन किया !

AAP: वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने आप के हिंदू विरोधी चेहरा को लेकर कहा कि अब पता चला कि अरविंद केजरीवाल  दिवाली,दशहरे पर हिंदुओं पर पाबंदी क्यू लगवाता है,कश्मीरी पंडितो के नरसंहार को झूठा क्यों बोलता है।

ये भी कहा कि मंच पर शपथ लेने वाला और हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला केजरीवाल का मंत्री राजेंद्र पाल हैं। केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा आज नंगा हो गया है।

आप को बता दें कि केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो ‘मिशन जय भीमकार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें गौतम भी शामिल हुए थे। 

दिल्ली के करोलबाग स्थित अंबेडकर भवन में 10 हजार लोगों ने बौद्ध दीक्षा ली। गौतम ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, ”चलो बुद्ध की ओर मिशन जय भीम बुलाता है। आजमिशन जय भीमके तत्वाधान में अशोका विजयदशमी पर डॉ. अंबेडकर भवन रानी झांसी रोड पर 10,000 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने तथागत गौतम बुद्ध के धम्म में घर वापसी कर जाति विहीन व छुआछूत मुक्त भारत बनाने की शपथ ली।

नमो बुद्धाय, जय भीम!”

ये भी पढ़ें…

Bihar News: 9 वर्ष की बच्ची के दुष्कर्म का आरोपी मोहम्मद सगीर बना भीड़ का शिकार, उतारा मौत के घाट
Gyanvapi Case: कार्बन डेटिंग की पद्धति से शिवलिंग की जांच होगी कि नहीं आज कोर्ट दे सकता है फैसला

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।