अबू धाबी, UAE: पीएम मोदी आज मंगलवार को स्वामीनारायण हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन, भारतीय मूल के लोगों को भी करेंगे संबोधित

अबू धाबी UAE

अबू धाबी, UAE: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। आप को बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए अबू धाबी के लिए रवाना हो गए है। रवाना होने से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “हमें अपने प्रवासी भारतीयों और दुनिया के साथ भारत के जुड़ाव को गहरा करने के उनके प्रयासों पर बहुत गर्व है। आज शाम, मैं अहलान मोदी कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात के भारतीय प्रवासियों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं! इस यादगार अवसर में आप भी शामिल हों।”

अबू धाबी, UAE: आपको बता दें कि पीएम मोदी का क्रेज देश में तो है ही विदेशों में भी देख जाता है। ये ही एक कारण है कि विदेशी मूल के भारतीय पीएम मोदी से मिलने के लिए लालायित रहते है। यूएई में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।

यूएई में पहला हिंदू मंदिर हैं स्वामीनारायण…

अबू धाबी, UAE: गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में यह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है और साथ ही ये पश्चिम एशिया का भी सबसे बड़ा मंदिर होगा।दुनियाभर के हिंदुओं के लिए प्रमुख तीर्थस्थल बनने की उम्मीद है। दुबईअबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप बना बीएपीएस हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा है। इस मंदिर के लिए जमीन संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने दान की है।

मंदिर क बनाने में आया 700 करोड़ रुपये का खर्च

अबू धाबी, UAE: हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात में तीन अन्य हिंदू मंदिर हैं जो दुबई में स्थित हैं लेकिन अबूधाबी में ये एकमात्र स्वामीनारयण हिंदू मंदिर है। पत्थर की वास्तुकला के साथ एक बड़े इलाके में फैला बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर होगा। मंदिर क बनाने में करीब 700 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

ये भी पढ़ें…

Health: अगर आप ज्यादा पसीना आने से है परेशान तो कर ले ये काम, आपको बेहद मिलेगा आराम
IND VS ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, एक खिलाड़ी को एयरपोर्ट पर रोका; दूसरा हुआ सीरीज से बाहर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।