Aligarh: गांव वालों के ताने से परेशान दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन के घर पहुंचा, विदाई के बाद गांव के ऊपर हेलीकॉप्टर से लगाए तीन चक्कर

Aligarh news

Aligarh: कहते हैं न गोली से ज्यादा कई बार बोली लग जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र के गांव जड़ाना नगलिया में जहां एक दुल्हा गांव वालों के ताने सहन नहीं कर सका और हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने के लिए गांव पहुंच गया, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। गांव के पास एक खेत में हेलीकॉप्टर को लैंड कराया गया, करीब एक घंटे तक गांव में रुका हेलीकॉप्टर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा और वापस जाते समय सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर गांव के ऊपर तीन चक्कर हेलीकॉप्टर से लगाना मौजूद लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा।

जानकारी के मुताबिक खैर तहसील क्षेत्र के गांव जड़ाना नगलिया निवासी सरदार सिंह की पुत्री आरती उर्फ सौम्या की शादी 4 मई को वृंदावन के कुंज होटल में अलीगढ़ क्षेत्र के गांव भवन खेड़ा निवासी पप्पू कश्यप(ट्रांसपोर्ट वाले) के बेटे सुमित के साथ हुई थी, उस समय दोनों परिवारों के बीच दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करने की बात तय हुई थी, लेकिन आचार संहिता के चलते प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिलने के कारण दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई नहीं हो सकी और गाड़ी से ही दुल्हन की विदाई हो गई।

Aligarh: 11 मई को आरती अपने मायके जड़ाना नगलिया आ गई। इस दौरान गांव के लोगों ने ताना देना शुरू कर दिया कि सब हवा बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से विदाई की बात फैलाई गई और लोग तरह-तरह की बातों से लड़की वालों को चिढाने लगे।यह बात लड़की के पिता सरदार सिंह और बड़ा भाई अजीत सिंह सहन नहीं कर सके और गुस्से में आकर दुल्हन के भाई अजीत ने दुल्हे के पिता पप्पू कश्यप से कहा कि इस बार जब भी बहु लेने आना है तो हेलीकॉप्टर से ही आना। यह बात दूल्हे को इतनी चुभ गई कि वह 28 मई की सुबह हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन को लेने उसके घर पहुंच गया।

गांव के पास एक किसान के खेत में हेलीकॉप्टर को लैंड कराया गया, जिसे देखने के लिए आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एक दमकल, एक एम्बुलेंस, बिजली विभाग के कर्मचारी और खैर थाना के कुछ पुलिसकर्मीओं और 20 बाउंसर मौजूद रहे।

पांच घंटे में 8-10 लाख का आया खर्चा

Aligarh: दुल्हन के भाई अजीत सिंह ने बताया कि ब्लू डॉट ट्रिप कंपनी, जयपुर से हेलीकॉप्टर दुल्हन को लेने के लिए आया था, जो कि जयपुर से चलकर जड़ाना नगलिया पहुंचने और गांव में एक घंटे तक रुकने के बाद अलीगढ़ के भवन खेड़ा जाने और वापस जयपुर तक लौटने में पांच घंटे का समय लगा। 7 सीटर हेलीकॉप्टर में पायलट सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें दूल्हा, दुल्हन के अलावा दूल्हे का जीजा, उनकी बहन और भाभी भी शामिल थे। बहरहाल, क्षेत्र से पहली बार हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

लेखक- रोहित अत्री

ये भी पढ़ें…

Delhi: साहिल के हाथ में बंधा था ‘कलावा’, ‘लव जिहाद’ का एंगल तो नहीं पुलिस करेगी जांच

IPL 2023 Final: रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर जड़ा विनिंग चौका, CSK के जीतते ही धोनी के छलके आंसू

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'