Article 370: यामी गौतम की इस फिल्म को खाड़ी देशों ने दिया झटका, भारत में कर रही है अच्छी कमाई

यामी गौतम की ‘आर्टिकल-370’ फिल्म फिलहाल भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कथानक और कलाकारों के दमदार अभिनय के कारण यह फिल्म काफी लोकप्रिय हो रही है। लेकिन, इस फिल्म को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है।

खाड़ी देशों में भारतीय सिनेमा का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे में ‘आर्टिकल-370’ फिल्म को खाड़ी देशों में यानी बहरीन, कुवैत, इराक, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में बैन कर दिया गया है। इन देशों में ‘आर्टिकल-370’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाना मेकर्स लिए बड़ा झटका है। बैन की सही वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा लगता है कि इसका असर ‘आर्टिकल-370’ की कमाई पर जरूर पड़ेगा।

फिलहाल ‘आर्टिकल-370’ भारत में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज होने के बाद अब तक वीकेंड पर 34 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ‘आर्टिकल-370’ का निर्माण जियो स्टूडियोज और आदित्य धर ने किया है। इसमें यामी गौतम, प्रियामणि, अरुण गोविल, किरण करमरकर, वैभव तत्ववादी मुख्य कलाकार हैं।

क्यों बैन हुई फिल्म ?

फिल्म की कहानी जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस से जुड़ी है। जिसे भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को हटा दिया था। आर्टिकल 370 को खत्म करने के बाद जम्मू और कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया था। हालांकि खाड़ी देशों में फिल्म पर रोक लगाने की औपचारिक वजह सामने नहीं आई है। मगर इन देशों में भारतीयों की संख्या काफी अधिक है। वहीं बैन लगने के कारण गल्फ देशों में रहने वाले लोग भी फिल्म नहीं देख पाएंगे।

पीएम मोदी ने की फिल्म की तारीफ

आर्टिकल 370 ने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। वहीं फिल्म की रिलीजिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की थी। जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मैंने सुना है इस हफ्ते आर्टिकल 370 पर एक फिल्म रिलीज हो रही है…यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि इससे लोगों को सही जानकारी मिल सकेगी।”

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Himanta Biswa Sarma: विधानसभा में गरजे असम सीएम, कहा- “ध्यान से सुन लो जब तक जिंदा हूं बाल विवाह नहीं होने दूंगा”
IND VS ENG: चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 3 -1 की बढ़त

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।