Arvind kejriwal: नोटों पर गणेश की छवि कोे लेकर फिर से घिरे केजरीवाल, बोले- “हिंदू हूँ, हिंदूत्व नहीं करूंगा तो क्या करूंगा”

Arvind Kejriwal

Arvind kejriwal: आम आदमी पार्टी संस्थापक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की तरह हिंदूत्व की राह पकड़ ली है और वो भी समझ गए है कि भाजपा के पद चिन्हों पर चलकर ही देश के लोगों पर राज किया जा सकता है। इसलिए वो भी अब हिंदूत्व की बात करने लगे है। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कह दिया कि “हिंदू हूँ, हिंदूत्व नहीं करूंगा तो क्या करूंगा”?…

बता दें कि इस समय आप संस्थापक एवं दिल्ली सीएम केजरीवाल गुजरात ओर दिल्ली चुनाव में व्यस्त नजर आ रहे है। उन्होंने एक बार फिर नोटों पर गणेश की छवि की मांग करके एक बार फिर से हिंदू कार्ड खेल दिया। जिससे राजनीतिक गलियारों मे हड़कंप मच गया। विपक्षी पार्टियों के निशाने पर केजरीवाल आ गए।

Arvind kejriwal: केजरीवाल एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे उस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे ही मैने नोटों पर गणेश और लक्ष्मी की छवि अंकित करने की बात की तभी से भाजपा मुझ पर हमला कर रही है और केवल भाजपा ही इसका विरोध कर रही है। मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि केवल भाजपा ही इसका विरोध क्यों कर रही है।

इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा कि मुस्लिम बहुल देश होने के बाद भी उनके देश की करंसी पर भगवान गणेश की छवि अंकित है। वहाँ तो कोई विरोध नहीं कर रहा हैं।

Arvind kejriwal: उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि मैंने गुजरात के लोगों से आप को वोट की अपील करते हुए कहा कि मैं केवल हिंदूत्व के नाम पर ही वोट नहीं माँगता  हूँ। लोगों को आप से बहुत उम्मीद है और साथ ही उन्होंने कहा कि मैं एक सच्चा देशभक्त नागरिक हूँ और जब मैं स्कूल और अस्पताल पूरे देश में खेलने की बात करता हूँ तो मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि मैं देश के हर हिस्से में स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक मुहैय्या करवा सकता हूँ।

ये भी पढ़ें…

Congress: मल्लिकार्जुन खड़गे ने रावण से की पीएम मोदी की तुलना, भाजपा ने गालीबाज कांग्रेस का बताया इतिहास
Loksabha Election 2024: महागठबंधन में पड़ी फूट, नीतीश कुमार के बयान से केजरीवाल पड़े अलग-थलग
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।