Ashwini Vaishnav: केंद्रीय मंत्री ने किया एलान, भारत बनाएगा अब खुद का मोबाइल ब्रांड

मोदी सरकार में दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया है कि अब देश में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग की व्यापक सफलता से सीख लेकर एक भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड विकसित करने पर काम कर रही है। वैष्णव ने भुगतान सेवा प्रदाता फोनपे की तरफ से इंडस ऐप स्टोर को पेश करते हुए कहा कि सरकार बहुत जल्द दो-तीन सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को मंजूरी दे सकती है।

उन्होंने आगे बताया कि बड़े पैमाने पर मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग की हमारी शुरुआती सफलता ने हमें अच्छी सीख दी है। इसने उद्योग को आत्मविश्वास देने के साथ ही पारिस्थितिकी तंत्र भागीदारों को भारत आने के लिए प्रोत्साहन दिया है।

12 भाषाओं में आसानी से खोज सकेंगे

जल्द ही केंद्र की मोदी सरकार 2-3 सेमीकंडक्टर प्लांटों को मंजूरी देने वाली है। स्वेदशी रूप से विकसित इस इंडस एप स्टोर को फोनपे ने अधिग्रहित कर लिया है। आपको बता दें कि इंडस एपस्टोर को 45 श्रेणियों तथा इसमें 2 लाख से अधिक मोबाइल एप और गेम हैं।

इन ऐप्स को यूजर्स आसानी से 12 भारतीय भाषाओं खोज पाएंगे। फोनपे के सीईओ और संस्थापक समीर निगम ने कहा कि कंपनी इसे हैंडसेट पर प्री-लोड करने के लिए मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों से बात कर रही है।

PM मोदी के सेमीकंडक्टर मिशन को मिली सफलता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के विकास के लिए एक खाका तैयार किया था। भारत अब अपना सेमीकंडक्टर मिशन शुरू करने जा रहा है। और हमें पहले ही बहुत अच्छी सफलता मिल चुकी है। माइक्रोन प्लांट पहले से ही निर्माणाधीन है। बहुत कम समयसीमा में हमें दो या तीन और स्वीकृतियां भी देखने को मिलने वाली है।

अगले पांच वर्षों में तीन-चार अच्छे, उच्च मात्रा वाले फैब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने, एक खास मुकाम बनाने और कम-से-कम एक उत्पाद श्रेणी में अग्रणी भूमिका हासिल करने पर विचार कर रही है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को दी 14 हजार करोड़ की सौगात, कहा-“राहुल गांधी के नशेड़ी वाले बयान पर पीएम ने बोला हमला”
Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर क्या बोले बीजेपी नेता

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।