Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, रऊफ के कहर में ढहे बांग्लादेशी

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गाय। लाहोर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के खिलाफ पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने एशिया कप में पहली बार सभी 10 विकेट लिए, वही बुधवार को हैरिस रऊफ ने (4/19) की अगुवाई में बांग्लादेश को बैक फुट पर धकेल दिया।

Asia Cup 2023: हैरिस रऊफ और नसीम शाह की कहर बरपाती गेंदबाजी

Asia Cup 2023:रऊफ और शाह की गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने सुपर 4 में जीत दर्ज की। बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में बाबर आजम की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हो गई।

Asia Cup 2023:बांग्लादेश के लिए दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और उनके कप्तान शाकिब अल हसन ने अर्धशतक लगाए। लेकिन उनके लावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। मुश्फिकुर रहीम ने 87 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 64 रन और शाकिब ने 57 गेंद पर 7 चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद नईम ने 20 रन का योगदान दिया।

पाकिस्तानी तिकड़ी के सामने बांग्लादेश टीम हुई ढेर

Asia Cup 2023:पाकिस्तान की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। हैरिस रऊफ ने 4, नसीम शाह ने 3 और शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला। इफ्तिखार अहमद को भी एक सफलता मिली।पाकिस्तान की टीम ने 194 रन के टारगेट को महज 39.3 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान भी 63 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश के लिए तस्किन, शोरिफुल और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया।

Asia Cup 2023: सुपर–4 का अगला मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर 4 में ग्रुप ए से पाकिस्तान और भारत पहुंचे हैं। ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश पहुंचे हैं। सुपर 4 में एक टीम 3 मैच खेलेगी। टॉप 2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।

रऊफ ने पूरे किए 50 विकेट

Asia Cup 2023: रऊफ ने नईम को आउट कर वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने 27वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। हसन अली 24 मैच में पाकिस्तान के लिए 50 विकेट ले चुके हैं। शाहीन आफरीदी ने 25 और वकान युनुस ने भी 27 मैच में 50 विकेट लिए थे।

फ्लड लाइट बंद होने से 20 मिनट रुका खेल

Asia Cup 2023: 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फखर जमां (20) और इमाम उल हक ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने 35 रन जोड़े। शोरफुल ने फखर को पगबाधा आउट किया। इससे पहले फ्लड लाइट के दो टॉवरों की लाइट बंद होने से 20 मिनट खेल रुका रहा। कप्तान बाबर आजम (17) पर आउट हुए। इमाम और रिजवान ने 85 रन की साझेदारी की। इमाम 84 गेंद में 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपना वनडे 19वां और रिजवान ने 11 अर्धशतक लगाया। रिजवान 79 गेंद में 63 रन पर नाबाद रहे।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन-

मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

Australia World Cup Squad: वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, भारतीय मूल के संघा बाहर पढ़िए पूरी रिपोर्ट
India: भारत vs इंडिया, क्या पाकिस्तान हथिया लेगा अब इंडिया को? पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।