Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार को मिला गुरू श्रीराम भद्राचार्य का आशीर्वाद, कहा-“धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल करने वाले…”

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा आजकल हर कोई कर रहा है चाहे वो समर्थक हो या हो आलोचक। संतों से लेकर नताओं तक हर कोई बागेश्वर धाम सरकार की ही बात कर रहा है। ये अलग बात है कि कोई पक्ष में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है तो कोई उनके विपक्ष में बात कर रहा है। भाजपा के कई नेता भी बाबा के पक्ष में बयान देते नजर आए है और साथ ही संत समाज भी पूरी तरह से धीरेंद्र शास्त्री के साथ मजबूती से खड़ा है। अब तो बागेश्वर धाम सरकार को उनके गुरू श्रीराम भद्राचार्य जी महाराज का भी आशीर्वाद मिल गया है। 

गुरू श्रीराम भद्राचार्य जी महाराज: “कुछ लोग धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को नहीं पचा पा रहे 

गुरू श्रीराम भद्राचार्य जी महाराज ने अपने शिष्य धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में कहा कि “लोग धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं, धीरेंद्र शास्त्री अपने गुरुजनों और अपने पूर्वजों के आशीर्वाद का प्रसाद बांट रहे हैं, धीरेंद्र जो कर रहे हैं ये चमत्कार नहीं नमस्कार , धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल करने वाले हिंदू, लेकिन जयचंद्र हैं, धीरेंद्र शास्त्री को धमकी मिल रही है इसलिए उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।” और साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को मिली धमकी के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की भी पैरवी की है।

गुरू श्रीराम भद्राचार्य जी महाराज: “राम कथा ही राष्ट्र कथा”

श्रीराम भद्राचार्य जी महाराज ने कहा किधीरेंद्र अच्छे व्यक्ति है, उन्होंने मुझसे ही दीक्षा ली है। धीरेन्द्र के चमत्कार, ट्रिक हैं या सिद्धि में नहीं जानता, लेकिन वो जो भी वो अंधविश्वास नहीं है। वहीं रामकथा को लेकर उन्होंने कहा कि राम कथा ही राष्ट्र कथा है। मैं राम कथा को राष्ट्र कथा से अलग नहीं मानता। जो श्री राम को राष्ट्र से अलग मानते हैं वो मेरी कथा में न आएं।”

दिग्विजय सिंह पर भी साधा निशाना

वहीं बागेश्वर धाम सरकार के गुरू भी धीरेंद्र शास्त्री की तरह राजनीतिक बयान देने में जरा सी भी कोताही नहीं बरतते है जैसे धीरेंद्र शास्त्री राजनितिक मुद्दों पर बयान देते रहते है। ऐसे ही उनके गुरू ने भी दिग्विजय सिंह के पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा किदिग्विजय सिंह की बुद्धि खराब हो गई है। वो कौन होते हैं सबूत मांगने वाले?, हम सबूत दे चुके हैं सेना सबूत दे चुकी है सेना पर इस तरह के सवाल करना गद्दारी है। राजीव गांधी अच्छे व्यक्ति थे पर राहुल गांधी तो हैं ही पप्पू, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”

गुरू श्रीराम भद्राचार्य जी महाराज: “भोपाल बनेगा भोजपाल तो ही आऊंगा”

 राजधानी भोपाल का नाम बदलने पर भी उन्होंने अपनी राय दी। श्रीराम भद्राचार्य ने कहा किभोपाल का नाम फिर से भोजपाल होना चाहिए, जब होशंगाबाद का नर्मदापुरम किया जा सकता है, तो भोपाल को भोजपाल क्यों नहीं किया जा सकता?, भोजपाल का नाम भोपाल आक्रांताओं ने किया है।”

ये भी पढ़ें…

Bageshwar Dham Sarkar Controversy: स्वामी प्रसाद मोर्य के बिगड़े बोल, कहा-“धीरेंद्र शास्त्री की सही जगह जेल”
Maharashtra News: मुंबई एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने के लिए बनाया गया अलग रूम,नासिक के पीठाधीश्वर अनिकेत शास्त्री ने कि मंदिर बनाने की मांग, लिखा सीएम शिंदे को पत्र

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।