BBC Documentary Controversy: स्क्रीनिंग को लेकर डीयू के कई काॅलेजों में बवाल, NSUI के छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

BBC Documentary Controversy
BBC Documentary Controversy: दिल्ली विश्वविद्यालय में कला संकाय के बाहर प्रदर्शन कर रहे NSUI के छात्रों और सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया। NSUI-KSU द्वारा फैकल्टी में पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के आह्वान के मद्देनजर वहां CrPC की धारा 144 लगाई गई है। इससे पहले पूर्वी दिल्ली में स्थित डाॅ भीमराव अम्बेडकर काॅलेज में भी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए थे। वामपंथी छात्रों AISA और ABVP के छात्रों के बीच में झड़प हो गयी।

आपको बता दें कि शुक्रवार 27 जनवरी 2023 AISA के छात्र ने प्रदर्शन जामिया मिल्लिया इस्लामिया में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में कर रहे थे। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की मांग की हालांकि, डाॅ भीमराव अम्बेडकर काॅलेज प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।

BBC Documentary Controversy:हिंदू कॉलेज में भी हुई थी स्क्रीनिंग

हिंदू कालेज की स्टूडेंट फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) यूनिट ने बीती शाम बीबीसी डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग की थी। कालेज प्रशासन ने डॉक्युमेंट्री की कालेज परिसर में स्क्रीनिंग की अनुमति से इनकार कर दिया था, जिसके बाद लगभग 50 छात्रों ने परिसर के बाहर स्थित एक फ्लैट की छत पर स्क्रीनिंग की।

एसएफआई की हिंदू कॉलेज इकाई की सचिव रूशम ने कहा कि ”पिछले कुछ दिनों से हम अपने परिसरों में जो डॉक्युमेंट्री देख रहे हैं वह मोदी सरकार की अलोकतांत्रिक और निरंकुश खोज है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एसएफआई के छात्र कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें लगभग एक दिन तक अवैध रूप से हिरासत में रखा गया, जब उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्रीइंडिया: द मोदी क्वेश्चनको दिखाने की कोशिश की थी।

प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फोरम ने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट और सोशल साइंसेज (TISS) में भी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने का ऐलान किया है। प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फोरम ने कहा है कि वह शनिवार 28 जनवरी 2023 को इसकी स्क्रीनिंग करेगा। हालाँकि टीआईएसएस मैनेजमेंट ने अब तक इसके लिए अनुमति नहीं दी है।

गौरतलब है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। जामिया में BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रिनिंग रखी गई थी। यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को बसों मे भर कर ले गयी।
BBC Documentary Controversy: आपको बता दें कि इससे पहले कल दिल्ली के जेएनयू में मंगलवार 25 जनवरी को BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रिनिंग रखी थी। स्क्रिनिंग के दौरान वामपंथी छात्रों का गुट एसफीआई और एबीवीपी आमने-सामने आ गए थे। दोनों ही तरफ से पत्थरबाजी हुई थी। वहीं जेएनयू में छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने गुजरात दंगों पर विवादित डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर शेयर करते हुए छात्रों से स्क्रीनिंग में शामिल होने की अपील की थी।
BBC Documentary Controversy: इसके बाद हैदराबाद में भी सत्तारूढ़ माकपा की यूथ विंग डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) ने स्क्रीनिंग का आयोजन किया था और बीजेपी इसके पुरजोर विरोध में थी।बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्क्रीनिंग स्थल तक मार्च किया और जब पुलिस ने उन्हें रोक तो उन्होंने बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की…पुलिस को कई राउंड पानी की बौछारें चलानी पड़ीं।कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए लेकिन विरोध के बावजूद स्क्रीनिंग जारी रही…

गुजरात दंगों पर बनाई गई है BBC की प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री

BBC Documentary Controversy: 59 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर इसलिए इतना विवाद गहराता जा रहा है क्योंकि यह 2002 के गुजरात दंगों के बारे में है। इस डॉक्यूमेंट्री में BBC ने दंगों का दोष वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डालने की कोशिश की है। यही नहीं, उनकीछविइस्लाम विरोधीभी दिखाने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि डॉक्यूमेंट्री को दो पार्ट में बनाया गया BBC की इस सीरीज में प्रधानमंत्री मोदी और भारत के मुस्लिमों के बीच तनाव की बात कही गई है। बीबीसी ने मोदी सरकार के देश के मुस्लिमों के प्रति रवैए, कथित विवादित नीतियाँ, कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और नागरिकता कानून को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं।

हालांकि, भारत सरकार ने सोशल मीडिया और वीडियोशेयरिंग कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने प्लेटफॉर्म से डॉक्यूमेंट्री या उसके लिंक को हटा दें।सरकार का आरोप है कि इस डॉक्यूमेंट्री में निष्पक्षता की कमी है औरइसे गलत तरीके से दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें…

Bageshwar Dham Sarkaar: धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर भड़के मौलाना बरेलवी, कहा- “ये सपना नहीं होने देंगे पूरा”
Earth Rotation: नासा का बड़ा ऐलान- 2040 तक बदल सकती है पृथ्वी की घूमने की दिशा

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।