Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने पांडवो से की अपनी तुलना भाजपा को बताया कौरव, पांडवो के साथ थे हर धर्म के लोग

Bharat Jodo Yatra Live

Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एंट्र हरियाणा में हो चुकी है राहुल गाँधी जब कुरूक्षेत्र पहुंचे तब उनको पांडवो और कौरवो की याद आ गयी और उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया कि अब उस विवाद हो रहा है। कुरूक्षेत्र आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी लोगों को संबोधित करते हुए काफी आक्रमक नजर आ रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा कि पांडव सभी धर्मों के समर्थक थे। कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि “पांडवों ने न कभी GST लगाई और न कभी नोटबंदी की आप सोच रहे होगे कि उन्होंने ऐसा क्यों नहीं क्या? इसका सीधा जबाव है कि वो तपस्वी थे।”

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि “एक और पाच तपस्वी थे और दूसरी ओर कौरव थे (एक भीड़ वाला संगठन था उससे अभिप्राय भाजपा से है) पांडवों के साथ सभी धर्म के लोग थे जैसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तरह। कोई यात्रा के दौरान किसी से पूछता नहीं है कि वो कहां से आये है। पांडव की तरह हम भी नफरत के बाजार में प्रेम की दुकान खोलने आए है।” 

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने आरएसएस पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस वाले कभी ‘हर हर महादेव नहीं बोलते हैं, क्योंकि वह तपस्वी थे और ये लोग (आरएसएस वाले) तपस्या भंग करना जानते हैं।’ राहुल यहीं नहीं रूके उन्होंने आरएसएस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि “RSS ने तो ‘जय सिया राम’ के नारे में से सीता माता को ही अलग कर दिया।”  

उन्होंने आरएसएस के संगठन में महिलाओं के न होने पर तंज कसते हुए कहा कि “मुझे समझ नहीं आता इनके संगठन में महिला क्यों नहीं है? आरएसएस वालों ने जय सिया राम के नारे से सीता माता को ही अलग कर दिया जबकि, जितने जरूरी राम हैं उतनी ही जरूरी सीता माता हैं।”

Bharat Jodo Yatra Live: राहुल गांधी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान अरबपतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार कुछ गिने-चुने अरबपति ही चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में नोटबंदी और जीएसटी किसने कराई, दरअसल दो-तीन अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया है।

राहुल गांधी ने भारत में चीन के प्रोडक्ट बिकने के मामले को लेकर कहा कि वो मेड इन चायना सुनते-सुनते तंग आ गए हैं। उन्होंने  कहा, ‘आपके मोबाइल और जूते पर लिखा रहता है मेड इन चाइना इससे मैं आजिज आ चुका हूं’ उन्होंने भारत के विकास पर जोर डालते हुए कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि बीजिंग में लोगों के फोन पर लिखा हो मेड इन कुरुक्षेत्र।’

ये भी पढ़ें…

Rahul Gandhi: तपस्वियों का देश, पुजारियों का नही, इस बयान पर साधु-संतों ने कहा भारत छोड़ो या फिर माँफी मांगो
Lucknow News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया सेल हेड मनीष की गिरफ्तारी का किया विरोध, कहा- “हम यहां की चाय नहीं पियेंगे, कहीं आपने जहर दे दिया तो…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।