Bihar: आरएसएस, भाजपा पर भड़के बिहार के डिप्टी सीएम, कहा-“हम लोग भी हिंदू हैं, राम, कृष्ण, गो माता से है पुराना रिश्ता”

Bihar

Bihar: बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बीजेपी और आरएसएस पर जमकर बरसे। वो पटना के बापू सभागार में आयोजित जगदेव प्रसाद के जन्म शताब्दी समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम के दौरान महान समाजवादी नेता, मेहनतकश वर्गों के प्रेरणास्रोत, समतावादी विचारक, सर्वहारा आंदोलन के योद्धा अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि “आज देश में चंद कुछ लोग भगवा, गो माता के बारे में हमलोगों को ज्ञान देते हैं।  हमलोग भी हिंदू हैं, राम, कृष्ण, गो माता से पुराना रिश्ता है। किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।  बीजेपी के आने के बाद से संविधान कमजोर हुआ है।”

Bihar: तेजस्वी यादव- आरएसएस ने जितना हिंदू धर्म को बदनाम किया है उतना किसी ने नहीं किया

Bihar: तेजस्वी यादव ने बिहार में गठबंधन सरकार के संदर्भ में कहा कि “ये गठबंधन बिहार के हित में है और देश के हित में है और हमें सत्ता से प्यार नहीं है।” डिप्टी सीएम यादव ने आगे कहा कि “आरएसएस ने जितना हिंदू धर्म को बदनाम किया है उतना किसी ने नहीं किया है। आपस में लड़ाया जा रहा है। चंद लोग इस काम को करवा रहे हैं। हमारे बच्चों को हिंदीसंस्कृत पढ़ने के लिए बोलते हैं और उनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं, कान्वेंट मे पढ़ते हैं।”

तेजस्वी यादव: संविधान में सबको बराबरी का हक और देश संविधान के हिसाब से ही चलता है

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में उनको याद करते हुए कहा कि “जगदेव बाबू का नारा है 100 में 90 शोषित हैं और 90 भाग हमारा है और आज उनकी जयंती पर इसे ही दोहराया गया है। इसमें सामाजिक न्याय की बात की गई है, संविधान में सबको बराबरी का हक है और देश संविधान के हिसाब से चलता है।” और साथ ही तेजस्वी यादव ने यो भी कहा कि “कुछ लोग अपने वर्ण को श्रेष्ट बताते हैं जिनकी संख्या ज्यादा है उनको निम्न बोलते हैं। ये बनाने वाला कौन है?

किसी की हिम्मत नहीं जो आलोक मेहता को छू सके

आरजेडी कोटे से मंत्री आलोक मेहता को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसको लेकर भी तेजस्वी यादव ने कहा कि “किसी की हिम्मत नहीं है जो आलोक मेहता को छू कर देख ले कौन लोग थे?”  और उन्होंने आगे कहा कि “मौर्य को भी धमकी मिल रही है और ये वही लोग हैं जो देश में धर्म के नाम पर चर्चा कराकर लूटने का काम करते हैं।”

ये भी पढ़ें…

Ramcharit Manas Controversy: सपा एमएलसी पर भड़के सीएम योगी, कहा-“सरकार के कामों से ध्यान भटकाने के लिए ही उठाया गया विवाद”
UP News: हिंदू महासभा की धमकी, कहा-“मजार पर जाकर पढ़ेंगे सुंदरकांड”, एक्शन में जीआरपी

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।