Bihar: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का शाह पर हमला, कहा-“दिल्ली में अपराध बिहार से अधिक”

Bihar

Bihar: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बिहार में जंगलराज कहने पर भड़कते हुए कहा कि “मैंने कहा था जब अमित शाह आएंगे तो कहेंगे की जंगल राज है। अमित शाह आप जहां दिल्ली में बैठते है वो अपराध में अव्वल नंबर पर आता है। NCRB के आकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अपराध बिहार से अधिक है। देश की राजधानी सुरक्षित नहीं है।”

तेजस्वी ने कहा कि “मैंने पहले ही कहा था कि जब वो बिहार आएंगे तो बेकार की ही बात करेंगे। क्या हुआ 15 लाख देने का? कल मैंने प्रधामंत्री मोदी का 2014 का वीडियो ट्वीट किया था जिसमें बिहार पर विशेष ध्यान देने की बात थी। उन्होंने रोजगार पर बात नहीं कि महंगाई पर बात नहीं की और न ही वो कभी भविष्य में इस पर बात करेंगे।”

आप को बता दें कि आज 23 सितंबर शुक्रवार से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर है। अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में ‘जन भावना महासभा’ में हिस्सा लिया।

गृहमंत्री अमित शाह ने महासभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं यहां आया हूं तब लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है। वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे। झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है लालू जी, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो, आपने पूरा जीवन यही काम किया है।”

उन्होंने ये भी कहा, “जब लालू जी सरकार में जुड़ गए हैं और नीतीश जी लालू की गोद में बैठे हैं। अब यहां डर का माहौल बन गया है। मैं आपको कहने आया हूं कि ये सीमावर्ती ज़िले भारत का हिस्सा हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। यहां पर नरेंद्र मोदी सरकार है”
Amit Shah In Bihar:शाह ने ये भी कहा, “हम स्वार्थ और सत्ता की राजनीति की जगह सेवा और विकास की राजनीति के पक्षधर हैं। प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश बाबू ने जिस एंटी कांग्रेस राजनीति से जन्म लिया था उसी के पीठ में छुरा घोंपकर RJD और कांग्रेस की गोदी में बैठने का काम किया।”
ये भी पढ़े…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।