Bihar Political Crisis: नीतीश सरकार ने विश्वास मत किया हासिल, पक्ष में पड़ें 129 वोट

Bihar Political Crisis: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया। जिसमें नीतीश सरकार के समर्थन में 129 मत पड़े। नीतीश कुमार ने ‘अग्नि परिक्षा’ को आसानी से पास कर लिया।विश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन से आरजेडी विधायकों ने सदन छोड़ कर चले गए। बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि “जब ये लोग(कांग्रेस और RJD) साथ थे तो हमने बाकि सब लोगों को एकजुट करने के लिए यहां पर बैठक भी की… मैंने इतने दिन मेहनत की और मैं सबको एकजुट कर रहा था लेकिन कुछ हुआ?… कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था। हम बार-बार कह रहे थे कि बाकि पार्टियों को एकजुट कीजिए… हमें बाद में पता चला कि इनके(तेजस्वी यादव) पिता भी उनके(कांग्रेस) साथ हैं तब मुझे पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है और फिर मैं अपनी पुरानी जगह(NDA) पर आ गया जहां मैं बहुत पहले था…”

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक पटना में राज्य विधानसभा पहुंचे। एनडीए के विधायकों के पहुंचने के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा पहुंचे थे। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा पहुंच थें।

ये भी पढ़ें…
Bihar Political Crisis: विधानसभा स्पीकर को हटाया गया, आरजेडी के कोटे से थे स्पीकर अवध बिहारी चौधरी
Bihar Political Crisis: सदन में ‘विश्वास मत’ के जरिए नीतीश सरकार की अग्नि परिक्षा, पास होंगे या फेल?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।