BJP meeting in delhi: केंद्रीय मंत्री ने बताया, पीएम मोदी ने राम मंदिर को लेकर किया है बड़ा ऐलान

BJP meeting in delhi

BJP meeting in delhi: दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय केंद्रीयकारिणी की मीटिंग चल रही है। पीएम मोदी समेत भाजपा के सब बड़े नेता इस मीटिंग शिरकत कर रहे हेै।पीएम मोदी के राम मंदिर को लेकर किए गए ऐलान के संबंध में बताया।

BJP meeting in delhi: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान- “देश को जल्द ही मिल जाएगा भव्य राम मंदिर”

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पहले जो लोग बोलते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। आज कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में तिथि भी घोषित कर दी गई है। जल्द ही देश को भव्य राम मंदिर समर्पित हो जाएगा।”

 

उन्होंने आगे कहा कि “नौजवानों के भविष्य को लेकर हम सब चिंतित होते थे। आज देश के नौजवान नौकरी लेने वालों से नौकरी देने वाले बन रहे हैं। हमारे देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न बने हैं। देश की नौजवान अपने पैर पर खड़ा होने के लिए उद्यमी बन रहा है। “

केन्द्रीय मंत्री ने कोविड वैक्सीन के बारे में कहा कि “अभी तक 219 करोड़ कोविड वैक्सीन लोगों को लगी है और 30 करोड़ टीके हमने बाहर देशों में भेजे। अर्थव्यवस्था के हिसाब से भारत 2014 में 10वे स्थान पर था लेकिन आज UK को पीछे छोड़ते हुए 5वें स्थान पर हैं।”
आपको बता दें, कि इस वर्ष देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे बड़े राज्य सहित पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड और मिजोरम आदि राज्यों में चुनाव होने हैं। जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल चुनाव के पूरे आसार हैं।
बैठक में इन राज्यों के संगठन में कसावट लाने के मकसद से जरूरी फेरबदल को मंजूरी दी जा सकती है। साथ ही नए चेहरों को मौका भी मिल सकता है।वैसे तो नड्डा को 2024 तक का एक्सटेंशन दिया जा सकता है। वहीं, भाजपा संविधान के नियमों के मुताबिक नड्डा को एक्सटेंशन मिलने के लगभग तय माना जा रहा हैं।

 

आपको बता दें, कि अगर नड्डा को फिर से अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलती है, तो वे लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल करने वाले लालकृष्ण आडवाणी और अमित शाह के बाद तीसरे नेता हो सकते हैं। हालांकि, राजनाथ सिंह भी दो बार पार्टी अध्यक्ष बने थे, लेकिन उनका कार्यकाल लगातार नहीं था।

हैदराबाद में हुई थी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पिछली बैठक

Delhi news: भाजपा की पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में हुई थी। हालांकि, इस बार भी कयास यही थे, कि भाजपा किसी चुनावी राज्य में कार्यसमिति की बैठक कर सकती है। इस बार की बैठक में चुनावी साल में संगठन के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की तैयारियों पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी 17 जनवरी को शाम 4 बजे सभी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। इसे मार्गदर्शन वक्तव्य कहा गया है। इसके साथ ही बैठक खत्म हो जाएगी।

ये भी पढ़ें…

Pakistan Pm Shewaaj shareef: हमने लड़े तीन युद्ध, अब सबक सीख चुका है पाकिस्तान, मादी से की अपील, ‘आइए बैठकर बात करते हैं’
Delhi news: दिल्ली में लिखी जा रही है 9 राज्यों में होने वाले चुनावों की पटकथा, मोदी रोड शो से क्या देंगे संदेश?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।