Boycott Aadipurush:’विक्रम वेधा’ के बाद ‘आदिपुरूष’ का भी हुआ बहिष्कार,सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका ने भी लताड़ा

Boycott Aadipurush

Boycott Aadipurush: साउथ इंडियन एक्टर प्रभास के लीड रोल वाली ‘आदिपुरुष’ का टीजर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में रिलीज किया गया। हालाँकि, लोगों को जितनी इससे उम्मीदें थी उतना असर नहीं दिखा पाई।  इसके उलट जबसे इसका टीजर लॉंच हुआ है ये विवादों में आ गई है।

Boycott Aadipurush: टीज़र में जिस तरह से रामायण के किरदारों को जो नया रूप देने की कोशिश की गई है उससे लोग ख़ास नाराज़ आ रहे है और यह तक की अब इसका विरोध भी होना शुरू हो गया। एक बार फिर बॉलीवुड ने हिंदुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। अब लगातार ‘आदिपुरुष’ फिल्म का विरोध हो रहा है और लोग खुलकर फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को ओम राउत ने निर्देशित किया हैं।

Boycott Aadipurush: आप को बता दें कि सभी वाकिफ हैं कि फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है। जैसे ही फिल्म के टीज़र को रिलीज़ किया गया उसी के बाद से फिल्म के किरदारों को लेकर विवाद शुरू हो गया। पहले ही सैफ अली खान के द्वारा एक बयान दिया गया था जिसके बाद उनका बहिष्कार हुआ और उन्हें अपना बयान वापस लेना पड़ा था। लेकिन टीज़र देखने के बाद लोग सैफ का किरदार देखकर और उनकी वेशभूषा देखकर काफी नाराज़ भी हैं और फिल्म के दृश्यों और किरदारों में बदलाव करने की मांग भी कर रहे हैं।

Boycott Aadipurush: बात करें कि टीज़र में सैफ़ अली खान को आक्रामक ख़िलजी जैसा दिखाया गया है, हनुमान भगवान को भी बदल दिया, उनके सर पर मुकुट भी नहीं है, हनुमान को बिना गदा और लेदर के कपड़ों में दिखाया गया है।

कृति सेनन सीता माता जैसी नज़र आ रही है, कुल मिलकर रामायण देखने वाले दर्शक इस नए आदिपुरुष से खुश नज़र नहीं आ रहे हैं, और सिर्फ दर्शक ही नहीं अब असली रामानंद सागर की रामायण में काम कर चुके अभिनेता का गुस्सा भी फूटा है।

Boycott Aadipurush: उन्होंने इसे हिन्दुओ की आस्था के साथ मज़ाक बताया है, लेकिन वही इस फिल्म के मैं करेक्टर आदिपुरुष यानि प्रभास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो टीजर रिलीज होने के बाद होटल की लॉबी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में प्रभास कुछ लोगों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में प्रभास को दोबारा ओम राउत को अपने कमरे में बुलाते हुए सुना जा सकता है। जिस पर ओम कहते हैं ‘हाँ मैं आपके कमरे में आ रहा हूँ’। ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में फिल्म को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई।

इसलिए, नेटिजेन्स को यह लगता है कि फिल्म का टीजर खराब होने के कारण प्रभास ने डायरेक्टर ओम राउत को अपने कमरे में बुलाया वो भी ‘गुस्से’ में। प्रभास का यह वीडियो फेसबुक से लेकर ट्विटर व इंस्टाग्राम में तेजी से वायरल हो रहा है। जहाँ लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने प्रभास को पहली बार गुस्से में देखा है।

Boycott Aadipurush: लगता तो ये है कि प्रभास सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रोल होने से गुस्से में नज़र आ रहे है, तो वही अब रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी तंज कसते हुए कहा कि “उन्होंने टीज़र को देखा है कि लोग किस तरह से इस फिल्म के किरदारों से नाराज़ है और अगर ऐसा है तो ये बिल्कुल अनुचित है और साथ ही कहा कि तुलसीदास जी और वाल्मीकि जी ने सच्चाई के साथ ग्रंथों को लिखा है उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए।।”

Boycott Aadipurush: दीपिका ने इसे धरोहर बताया जिसे बचा कर रखना जरुरी है, “इसके अलावा दीपिका का मानना है कि किसी भी फिल्म का किरदार को दर्शकों से जुड़ाव महसूस होना चाहिए। उनका मानना है, अगर किरदार श्रीलंका से है तो वो मुग़ल की तरह लगना नहीं चाहिए। वीएफ़एक्स या टेक्निकल सपोर्ट का इस्तेमाल तभी तक होना चाहिए जब तक वह लोगों की भावनाओं को आहत न करे।”

दीपिका चिखलिया टीवी जगत का वो चेहरा है जिसने सीरियल में सबसे पहले मां सीता का किरदार निभाया। वो दीपिका जो आज भी मां सीता के नाम से याद की जाती हैं। कई बार लोग उन्हें झुककर प्रणाम करने लगते हैं क्योंकि लोगों का विश्वाश है कि ये ही मां सीता हैं।

तुलसीदास जी और वाल्मीकि जी ने सच्चाई के साथ ग्रंथों को लिखा है उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। दीपिका ने इसे धरोहर बताया जिसे बचा कर रखना जरुरी है, इसके अलावा दीपिका का मानना है कि किसी भी फिल्म का किरदार को दर्शकों से जुड़ाव महसूस होना चाहिए।

उनका मानना है कि अगर किरदार श्रीलंका से है तो वो मुग़ल की तरह लगना नहीं चाहिए। वीएफ़एक्स या टेक्निकल सपोर्ट का इस्तेमाल तभी तक होना चाहिए जब तक वह लोगों की भावनाओं को आहत न करे। इसके अलावा

इतना ही नहीं अब इसे लेकर एक नया बवाल और खड़ा हो गया है, दरअसल, सोशल मीडिया पर करीब 50 हज़ार के आसपास ट्वीट फिल्म के बॉयकॉट को लेकर हुए हैं। इतने बड़े स्तर पर इस फिल्म का बॉयकॉट होना बताता है कि यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है।

Boycott Aadipurush: आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ संत समाज भी खड़ा हो गया है और आदिपुरुष टीम को सबक सिखाने का मन इस समाज ने भी बना लिया है, कल मुंबई के अंधेरी में इस फिल्म और इस फिल्म के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करने की बात चल रही है।

संत समाज का कहना है कि वो राम कथा बनाने को मना नहीं कर रहे हैं लेकिन जो रामकथा बनाने के नाम पर भगवान का अपमान किया जाता है उसका विरोध कर रहे हैं।

Boycott Aadipurush: जहां एक यूट्यूब चैनल पर मौजूद स्वामी जी ने रामानंद सागर की रामायण की तारीफ की वहीं आदिपुरुष फिल्म को सबक सिखाने की घोषणा भी कर दी। स्वामी जी का कहना है कि संत समाज इस फिल्म के विरोध में खड़ा है और संत समाज मिलकर इस फिल्म और और फिल्म के मेकर्स को सबक सिखाएगा।

अब देखना होगा की इस फिल्म का क्या होने वाला है। हालांकि ये फिल्म हिन्दुओं के आराध्य देव श्रीराम पर केंद्रित है लेकिन फिर भी फिल्म का बहिष्कार हो रहा है। ऐसे में अगर ऐसा होता रहा तो ये फिल्म बड़ी फ्लॉप हो जाएगी फिर शायद ही कोई ऐसी संस्कृति और धर्म से जुड़ी हुई फिल्म बनाएगा क्योंकि बिना फिल्म देखे और मात्र टीज़र के देखने से फिल्म का बहिष्कार शुरू हो गया है।

ये भी पढ़े…

RSS: संघ के मंच पर पहली बार दिखी महिला मुख्य अतिथि, भागवत ने बढ़ती आबादी को लेकर जताई भारत के भविष्य की चिंता
UP News: सीएम नीतीश कुमार से परेशान शख्स ने अपना पंजा काट काट कर सरयू में चढ़ाया
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।