CAA Law: शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में भी होगा सीएए लागू , सीएए प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

CAA Law

CAA Law: केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 6 के तहत और नागरिकता नियम, 2009 के प्रावधानों के तहत गुजरात के आनंद और मेहसाणा जिलों में रहने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई को धारा 5 के तहत भारत के नागरिक के रूप में पंजीकरण की अनुमति दी जाएगी या उन्हें देशीयकरण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

CAA Law: बंगाल में भी लागू होगा सीएए- बोले शुभेंदु अधिकारी

CAA Law: नंदीग्राम विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि “बंगाल को सीएए लागू करने की प्रक्रिया से नहीं छोड़ा जा सकता है। मतुआ समुदाय के सदस्यों और नामशूद्रों जैसी अन्य पिछड़ी जातियों को जल्द ही कुछ लाभ मिलेगा और हमारे राज्य में भी सीएए लागू किया जाएगा।”

केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि “मैं केवल इतना कह सकता हूं कि अगर सीएए लागू होता है, तो यह मतुआ समुदाय सहित पिछड़ी जातियों के सदस्यों के लिए बहुत मददगार होगा।”

उन्होंने ये भी कहा कि “विपक्ष की और से दायर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीएए नहीं बन सकता और इस साल शाह ने कहा कि टीकाकरण अभियान समाप्त होने पर सीएए लागू किया जाएगा। यह लगातार धोखाधड़ी हिंदू शरणार्थियों को परेशान कर रही है।”

आपको बता दें कि बनगांव लोकसभा सांसद  शांतनु मतुआ समुदाय से संबंध रखते हैं। सीएए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान करता है, लेकिन चूंकि अधिनियम के तहत नियम अभी तक सरकार द्वारा नहीं बनाए गए, इसलिए अब तक किसी को भी नागरिकता नहीं दी जा सकती है। इसके तहत नागरिकता प्रदान करने की योजना।

CAA Law: टीएमसी सहित माकपा और कांग्रेस ने किया है सीएए लागू करने का विरोध

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी सीएए को कभी भी राज्य में लागू नहीं होने देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि “भाजपा देश में सीएए को लागू नहीं कर पाएगी।  शुभेंदु अधिकारी समाज का ध्रुवीकरण करने के अपने प्रयास के तहत 2023 के पंचायत चुनावों से पहले बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं..

कांग्रेस और सीपीआई (एम) दोनों ने भी इस मुद्दे पर टीएमसी के रुख का समर्थन किया… माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा, “हम देश में सीएए को लागू नहीं होने देंगे और भाजपा जितना जिल्दी समझ जाए उतना जल्दी अच्छा है कि बिना किसी सहमति के और बिना किसी समर्थन के ऐसा कोई फैसला नहीं थोप हम पर नहीं थोप सकते और देश में कोई भी धर्मनिरपेक्ष दल ऐसा नहीं होने देगा।”

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा “सीएए लागू करने के बारे में खाली शोर” कर रही है और उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि “कांग्रेस एकता और सद्भाव के लिए खड़ी है, न कि समाज को धार्मिक आधार पर बांटने की लिए खड़ी है”…

ये भी पढ़ें…

Twitter News: 8 डॉलर प्रति माह में ब्लू टिक के साथ मिलेंगे अनेक फीचर्स, पढ़िए एलन मस्क का ऐलान
Gaziabad: चोरों की इमानदारी देख लोग हुए हैरान, 20 लाख के गहने चुराने के बाद 4 लाख के गहने मालिक को लौटाए
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।