Chandigarh Girls Hostel Video leak: आरोपी लड़की हुई गिरफ्तार साथ ही लड़के को भी शिमला से दबोचा गया, छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन

Chandigarh Girls Hostel Video leak:

Chandigarh Girls Hostel Video leak:  पंजाब के मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में जिस हॉस्टल की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो लीक हुआ और वो भी ऐसी जिसने भी सुना वो शर्मसार हो गया घटना है ही कुछ ऐसी… लेकिन इसके पीछे जिसका हाथ था वो खुद भी एक लड़की ही थी, जी हाँ सिर्फ आप ही नहीं इस खबर को जिसने भी सुना या देखा वो सभी हैरान है की एक लड़की भला दूसरी लड़की के साथ ऐसा घिनोना काम कैसे कर सकती है ? एक लड़की खुद दूसरी लड़कियों का mms भला कैसे बना सकती है ? क्या एक औरत ही औरत की दुश्मन बन गई है?

Chandigarh Girls Hostel Video leak: इस घटना के बाद जो एक बात सामने निकल कर आई है वो ये है की VIDEO लीक केस का अब इंटरनेशल कनेक्शन सामने आ रहा है, जब वीडियो लीक होने का मामला मीडिया में आया तो यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट को वॉट्सऐप पर कॉल आई। इसमें धमकी दी गई कि तुम्हारा भी वीडियो है वायरल कर देंगे।

Chandigarh Girls Hostel Video leak: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की लड़कियों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल की गई। लगभग 2 मिनट 8 सेकंड की इस फोन कॉल में फोन करने वाला धमका रहा है। कह रहा है कि तुम्हारी भी वीडियो बनी हुई है, वायरल कर दी जाएगी।

Chandigarh Girls Hostel Video leak: इस मामले में अब तक क्या कूच हुआ ज़रा इस पर एक नज़र डाल लेते है… शनिवार शाम जब यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया तो शुरुआत में लगा कि वीडियो किसी लड़के ने ही बनाया होगा, मगर जब पता चला कि यह काम किसी लड़की ने किया है तो लोगों को यकीन नहीं हुआ। दावा तो ये भी किया जा रहा है कि एक नहीं बल्कि कई वीडियो लीक हुए हैं।

बताया जा रहा है कि यह छात्रा लंबे समय से दूसरी छात्राओं के नहाते समय की वीडियो बना रही थी और शिमला के एक लड़के को भेज रही थी। युवक ने यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल दिए। छात्राओं ने जब सोशल मीडिया पर अपने वीडियो देखे तो वह दंग रह गईं।

Chandigarh Girls Hostel Video leak: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन स्टूडेंट्स पर घटना को तूल न देने का दबाव बना जा रहा है। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रबंधन से की, लेकिन उन्होंने कोई भी कार्रवाई नहीं की। फ़िलहाल यूनिवर्सिटी ने लापरवाही के आरोप में दो वार्डन को निलंबित कर दिया और 24 सितंबर तक अवकाश की घोषणा कर दी।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक लड़की का वॉयस नोट भी वायरल होता है , जो खुद को यूनिवर्सिटी की छात्रा बताती है वो लड़की दावा करती है की किसी दूसरी लड़की ने ये सारे वीडियो बनाये है और उन्हें वायरल किया है ….

शुरु में बोल रहे थे कि 4 लड़कियों के वीडियो हैं पर अब पता चला कि 60+ लड़कियों के वीडियो वायरल हुए हैं। सभी ब्‍लॉक की लड़कियों के वीडियो बनाए जा रहे हैं। जिस लड़की ने यह काम किया है उसे बंद करके रखा है। अथॉरिटी और वार्डन मामले को दबाने की बात कह रहे हैं। हम सुबह से धक्‍के खा रहे हैं  और कहा ये भी जा रहा है कि मामले को दबा दो।’

इससे भड़की छात्राओं और कुछ छात्रों ने देर रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। आरोपित युवती को एक कमरे में बंद कर दिया गया ताकि वह लोगों की गुस्से की शिकार न हो। हंगामा बढ़ता देख प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट को बंद करवा दिया। इससे स्थिति और बिगड़ गई।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत करने का प्रयास किया। भड़के स्टूडेंट्स ने पुलिस की गाड़ियों को पलट दिया और आग लगाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। यहां रातभर हंगामा चलता रहा।

मामला हाई प्रोफाइल विश्वविद्यालय का होने के कारण पुलिस कुछ नही बोल रही है। बहरहाल यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस बल तैनात है और पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया है।

Chandigarh Girls Hostel Video leak: वही छात्राओं का आरोप है कि आत्महत्या (सुसाइड अटेम्प्ट) करने की कोशिश के मामले छुपाए जा रहे हैं। छात्राओं का कहना है कि आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्राएं कौन है, ये सामने आना चाहिए। साथ ही, यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि यूनिवर्सिटी अपनी साख बचाने में जुटी हुई है। इसलिए वह किसी भी प्रकार का सच सामने नहीं आने देना चाहती।

हो सकता है कि यह मामला जितना सीधा दिख रहा है उतनी सीधा है नहीं, लेकिन ये मामला इससे कहीं अधिक संजीदा लग रही है…आखिर आरोपी छात्रा वीडियो बनाकर अपने कथित बॉयफ्रेंड को क्यों भेजती थी?

Chandigarh Girls Hostel Video leak: कहा तो यह भी जा रहा है कि यह गर्ल्स हॉस्टल पहले बॉयज हॉस्टल था और वहीं आरोपी छात्रा का कहना है कि उसने सिर्फ अपनी वीडियो भेजी थी और उस लड़के को नहीं जानती…

फिलहाल उसके मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। अब जब मामला खुल गया है तो कोई कितनी भी कोशिश कर ले पूरी सच्चाई को बाहर आने से कोई रोक नहीं सकता…

शायद प्रशासन को लगा हो कि ये छात्राएं ही तो हैं, डांटकर इन्हें चुप करा दिया जाएगा, मगर लड़कियों की बहादुरी वजह से ही लोगों के सामने यह मामला आ सका है। इसी के साथ पुलिस ने अबतक आरोपित छात्रा सहित उसके 2 दोस्तों को हिरासत में लिया है। आरोपित लड़कों के नाम सन्नी मेहता और रंकज वर्मा हैं।

सन्नी मेहता का नंबर आरोपित लड़की के मोबाईल में मिला जिसे ट्रेस करने पर पुलिस को उसकी लोकेशन शिमला में मिली अब वो पंजाब पुलिस की हिरासत में है और उसके बाद 31 साल का रंकज वर्मा भी देर रात पकड़ा जा चुका है। उसकी तस्वीर लड़की ने ज्यादा सवाल पूछे जाने पर अपने फोन पर दिखाई थी, अब यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।

विरोध-प्रदर्शन के बीच राज्य सरकार एक्शन मोड में है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अफवाहों से बचने की अपील की और कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू की जा रही है।  उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि “चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ… हमारी बेटियां हमारी शान हैं… घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.. जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे… मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं… मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें…”

Chandigarh Girls Hostel Video leak: वहीं इस पूरे मामले को लेकर पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने भी आश्वासन देते हुए कहा की जिसने भी यह शर्मनाक हरकत की है उसे प्रशासन छोड़ेगा नहीं। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही सब साफ हो जाएगा।

उन्होंने लड़कियों और उनके परिवारवालों से हंगामा न करने की अपील की, साथ ही अपनी बेटियों को कहें कि उनके साथ न्याय होगा। यह एक संवेदनशील मामला है। हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा करना सरकार का पहला काम है।

अब ये मामला बहुत गरमा गया है लड़कियों की सुरक्षा को लेकर और सरकार, प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े हो गए है, हालांकि इस मामले में प्रशासन ने एक्शन लिया है और कहा है कि वह जल्द छात्राओं के वीडियोज इंटरनेट से हटवाएगी और इसके लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं।

वहीं पंजाब की राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंचने वाली हैं जहां वे इस पूरे केस की जांच करेंगी और दूसरी ओर एक स्पेशल जांच टीम भी शिमला के लिए रवाना कर दी गई है और प्रशासन द्वारा लगातार छात्राओं से संयम बरतने की अपील की गई है।

इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, मोहली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में कुछ छात्राओं का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाया गया, इसका खुलासा तब हुआ, जब शिमला में बैठे एक पुरूष ने उनकी ये वीडियो इंटरनेट पर डाल दी।

आज छात्रावास में रहने वाली बेटियों के मां-बाप की दिल बैठा जा रहा होगा। एक तो ऐसे ही लड़कियों को बाहर जाकर पढ़ने का मौका कम मिलता है, ऊपर से ऐसी घटनाएं लड़कियों को पीछे धकेलती हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।

जो भी हो यह बात तो सिद्ध हो चुकी है कि कई बार एक महिला ही दूसरी महिला की दुश्मन होती है और इस हिसाब से कई मामलों में महिलाओं को बर्बाद होने के लिए किसी और की जरूरत नहीं है, ये खुद ही खुद को बर्बाद करने में लगी हैं…

सोचिए वीडियो बनाने वाली इस लड़की का दिमाग कितना शातिर रहा होगा। एकदम सीरियल वाली निगेटिव सास की तरह जो अपने बहू की दुश्मन होती है। टीवी सीरियल में निगेटिव किरदार निभाने वाली वो खतरनाक महिलाएं जो दूसरी औरत के खिलाफ साजिश रचती हैं। ठीक वेसे  इस लड़की ने भी एक लड़के के कहने पर इस करतूत को अंजाम दिया…

फ़िलहाल यूनिवर्सिटी से लड़कियाँ अपने-अपने घर जा रही है उन्हें इस बात का डर सात रहा है की कहीं उनका भी विडीओ ना हो फिर उसके बाद उनके भविष्य का क्या होगा वो ख़ुद भी नहीं जानती और दूसरी तरफ़ प्रशासन की लिपापोति भी शुरू हो गई है, लेकिन सवाल ये भी है की क्या ये एक अकेली लड़की का काम हो सकता है या फिर इसके पीछे एक पूरी गैंग का हाथ है?

ये भी पढ़े…

Hijab Row: हिजाब न पहनना ईरानी महिला महसा अमिनी की मौत का बनी कारण, पुलिस कस्टिडी में हुई थी मौत,ईरानी महिलाओं ने हिजाब को जलाकर जताया विरोध
Lakheempur Kheeri Rape Case: सपा सांसद एस टी हसन ने शरिया कानून का किया समर्थन, कहा “आरोपी को जमीन में गाढ़ कर मारों पत्थर”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।