China Threat Pakistan: दोस्त चीन ने पाकिस्तान को धमकाया, कहा- “हमारे लोगों को सुरक्षा दो”

China Threat Pakistan

China Threat Pakistan: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार पतली होती जा रही है। पाकिस्तान की आवाम को रोजमर्रा की जरूरतों की चीजो जैसे आटा-दाल के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। आटा बेचने के लिए पाकिस्तानी सरकार को सुरक्षा मुहैया करवानी पड़ रही है।पाकिस्तान की आर्थिक हालात बहुत नाजुक स्थिति में है और उस पर उसका दोस्त चीन उसकी अर्थिक मदद करने के बजाय उसको लताड़ने का एक भी मौका जाया नहीं जाना देना चाहता। अब वो (चीन) ही पाकिस्तान को ऑख दिखाने लगा है।

China Threat Pakistan: इसी क्रम में चीन के विदेश मंत्री चिन गांग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ पहली फोन वार्ता की और इस दौरान उन्होंने कहा कि “बीजिंग को पाकिस्तान में काम कर रहे उसके नागरिकों की सुरक्षा की चिंता है और इस नाते मजबूत कदम उठाये जाने चाहिए।” और साथ ही ये भी कहा कि “हमें उम्मीद है कि पाकिस्तानी सरकार हमारे चीनी नागरिकों को सुरक्षा मुहैया करवाएगी और सुरक्षा के लिए जो भी जरूरत होगी वो जरूर उठाएंगे “

 China Threat Pakistan: क़िन गांग बने हैं नए विदेश मंत्री

आपको बता दें कि अभी हाल ही में चीन ने अमेरिका में अपने राजदूत क़िन गांग को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है, जो वांग यी की जगह लेंगे। क़िन गांग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलिटिकल ब्यूरो के सदस्य और स्टेट काउंसिलर भी हैं। क़िन ने अमेरिका में अपने कार्यकाल के दौरान सभी को बेहद प्रभावित किया था इसी का फल है कि उनको चीन का विदेश मंत्री बनाया गया है।  

गौरतलब है कि क़िन गांग को ऐसे समय पर विदेश मंत्री बनाया गया है जब अपनी आक्रामक विदेश नीति के चलते चीन दुनियाभर में निशाने पर है। हाल के दिनों में भारत चीन सीमा विवाद सुर्ख़ियों में है और इससे पहले किन गांग अमेरिका में चीनी राजदूत के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पाकिस्तान से वायरल हो रहा है जिसमें आटा बेचने के दौरान Ak-47 लिए सेना के जवान उस आटे की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान की भूखी आवाम पर गोलियां चलाने से भी परहेज नहीं किया।

Pakistan Economic Crisis: कुल मिलाकर पाकिस्तान में मूल-भूत सुविधाएं नही मिल पा रही है, दूध खाते है तो दही नही, दही खाते है तो पनीर नहीं… यहां तक की पाकिस्तानी एक रोटी के बाद दूसरी रोटी के लिए लाचार नजर आते है। 2022 में जो श्रीलंका में हुआ वहीं डर अब पाकिस्तान में फैलता जा रहा हैं।

कंगाली की कगार पर पाकिस्तान पहुंच गया हैं। महंगाई से जनता परेशान हो रही हैं। सियासत में घमासान चल रहा हैं। पाकिस्तान की कमजोर सरकार पैसे बचाने के लिए ऐसे-ऐसे नुसके बता रही है कि वो पाकिस्तान सहित दुनिया के लिए मजाक बन गया हैं।

शहबाज सरकार: पाकिस्तान में सभी बाजार और मॉल रात को 8:30 बजे बंद करने का आदेश

पाकिस्तान सरकार के नए नियम के तहत सभी बाजार और मॉल रात को 8:30 बजे बंद करने का आदेश दिया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि शहबाज सरकार ने सिर्फ 2262 करोड़ रूपये बचाने के लिए 22 करोड़ से ज्यादा आवादी वाले मुल्क में अंधेरा करने को मजबूर कर दिया।

दूसरी ओर पाकिस्तान में अब एक-एक किलो आटे के लिए गोलियां चल रही है, प्रोटेस्ट हो रहे है और पाकिस्तान में आटे की इतनी कमी हो गई है कि 10 किलो आटा 1500 रूपये में मिल रहा है। और उसके लिए भी लोगों को कई-कई दिनों तक के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता है तब जाकर उन्हें थोड़ा बहुत आटा मिलता हैं।

पाकिस्तान: केवल 4.5 बिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बचा है

इन सबके बावजूद पाकिस्तान के पास केवल 4.5 बिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बचा है, जो सिर्फ 3 सप्ताह के आयात के लिए पर्याप्त है। वहीं, पाकिस्तान की कर्ज अदायगी 8.5 अरब डॉलर है। इसमें यूएई का 2 बिलियन डॉलर शामिल है, जिसके लिए सरकार आईएमएफ से रोलओवर पाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें…

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के पांडवो के बयान पर बरसे हरियाण सीएम खट्टर, कहा- “राहुल गांधी को राहुल गांधी ने ही मार दिया, कभी वो कहते है…”
Lal Bahadur Shastri: जीवन की वह आखिरी रात जो हमेशा के लिए बन गई रहस्य, चश्मदीदों तक भी नहीं पहुंच पाई जांच कमेटी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।