Corona Crisis: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर छाया कोरोना का साया, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- “नियमों का करो पालन,वरना…”

Corona Crisis

Corona Crisis:  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत नूंह से की है और अब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर कोरोना का साया छा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।

Corona Crisis: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री- “नियमों का करो पालन,वरना रद्द करनी होगी यात्रा”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पत्र में कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए।”

 राहुल गाँधी- ‘कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है’

Corona Crisis: वहीं काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर कहा कि “कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है क्योंकि ये यात्रा कांग्रेस की नहीं है बल्कि देश के बेरोजगार युवाओं की, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और किसानों की है।”

वहीं दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि “आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया एक उच्चस्तरीयक बैठक करेंगे। कोरोना के मामलों की स्थिति की समीक्षा इस बैठक में की जाएगी।” और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “अन्य देशों की क्या स्थिति है, कितने मामले बढ़ रहे हैं। भारत में भी क्या करना चाहिए इसलिए ये बैठक बुलाई गई है।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर: क्या एक परिवार सभी प्रोटोकॉल से ऊपर है?

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “सवाल ये खड़ा होता है कि क्या एक परिवार सभी प्रोटोकॉल से ऊपर है। ये मैं मान सकता हूं कि कांग्रेस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ज्यादा एक परिवार को मान्यता मिलती है परन्तु कोविड प्रोटोकॉल का तो उनको पालन करना होगा।”
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी: क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?”
वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुए है। आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है। क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?”
वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी यात्रा को लेकर कहा कि “आज का कोविड प्रोटोकॉल क्या हैं? ऐसा लगता है कि हमारे पास किसी भी अन्य सार्वजनिक समारोहों में लागू करने योग्य COVID प्रोटोकॉल नहीं हैं। भारत जोड़ो यात्रा पर अचानक इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है अगर यह भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तो?”
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ा यात्रा’ निकाल रहे हैं। कांग्रेस के नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को सफल बता रहे हैं और साथ ही दावा भी कर रहे है कि जगह- जगह पर लोग उनका जोरदार स्वागत भी कर रहे है। सूत्रों की मानें तो कहा ये भी जा रहा है कि इस यात्रा को काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मृत पड़ी काँग्रेस मे फिर से जान फूंकने वाली संजीवनी बूटी मान रहे हैं।
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।