Dalai Lama In Bodhgaya: दलाई लामा के दौरे के बीच बोधगया में सुरक्षा अलर्ट, जासूस होने के संदेह में चीनी महिला को किया गिरफ्तार

Dalai Lama In Bodhgaya

Dalai Lama In Bodhgaya: पुलिस ने गुरुवार की शाम को बोधगया के कालचक्र मैदान के पास से चीनी जासूस मिस सांग सिओल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि चीनी महिला बौद्ध भिक्षु के वेष में साल 2019 से  रह रही थी। वर्ष 2019 से बोधगया में है।  बीच में उसका नेपाल भी जाना हुआ था।  बोधगया पुलिस थाने में उससे पूछताछ कर रही है।

बिहार के ADG (मुख्यालय) जे. एस. गंगवार ने कहा कि “बिहार पुलिस ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को कथित धमकी के सिलसिले में बोधगया में संदिग्ध (चीनी) महिला को हिरासत में लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।”

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बिहार  बोधगया दौरे पर हैं। इस बीच दलाई लामा की जासूसी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दलाई लामा की जासूसी की आशंका जताई गई है।

Dalai Lama In Bodhgaya: बिहार के बोधगया में एक चीनी महिला की तलाश में जुटी पुलिस के साथ सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया था। पुलिस ने प्रेस के साथ अपना पासपोर्ट और वीजा विवरण साझा करने के अलावा, सांग सिओल के रूप में पहचानी गई महिला का एक स्केच भी जारी किया था।

आप को बता दें कि दलाई लामा ने इस साल बोधगया के अपने वार्षिक दौरे को फिर से शुरू किया है, जो पिछले दो वर्षों से कोविड-19 के कारण निलंबित कर दिया था। उन्होंने आज सुबह ‘काल चक्र’ मैदान में एक सभा को संबोधित किया और साथ ही वो 31 दिसंबर तक तीन दिन तक रोज प्रवचन देने वाले है।

अधिकारी ने कहा था कि महाबोधि मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जहां दलाई लामा ने सुबह एक सभा को संबोधित किया था, साथ ही श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग तेज कर दी गई थी।

Dalai Lama In Bodhgaya: एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें चीनी महिला के बारे में पिछले दो साल से इनपुट मिल रहे थे। लेकिन पुलिस उस महिला का पता नहीं लगा सकी की थी जबकि दलाई लामा तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रवचन देने के लिए बिहार में हैं।

चीनी महिला एक साल से ज्यादा समय से बोधगया समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रही थी। हालांकि चीनी महिला के ठहरने का कोई रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिल पाया था।

Written By— Nitisha Agarwal

ये भी पढ़ें…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।