डेविड वार्नर: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने लास्ट मैच में दिखाई दरियादिली नन्हे फैंस को थमा दी ट्रॉफी

डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट की दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले डेविड वॉर्नर ने अंतिम T- 20 मैच में अपने बल्ले से तबाही मचाते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों की खूब धुनाई कर दी है। उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 81 रन बनाए थे। हालांकि, दुर्भाग्यवश ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मैच जीत नहीं सकी। आपको बता दें कि, वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में तीसरा और अंतिम T- 20 खेला है। डेविड वार्नर ने अपना प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख‍िताब भी एक छोटे से नन्हें फैन को दे दिया। ऑस्ट्रेल‍ियाई की सरजमी पर वॉर्नर का यह आख‍िरी मैच था। जहां उन्होंने जाते-जाते भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है।

जाते-जाते डेविड वार्नर बना गए रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के डेव‍िड वॉर्नर ने अपनी सरजमीं पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। वार्नर T- 20 क्रिकेट में 12000 रन तक पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए। जबकि दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने है। उनसे पहले वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल इस मुकाम को हासिल कर चुके है। जिन्होंने 353 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। जबकि डेविड वॉर्नर ने 369 मैचों में पूरी पूरी की हैं।

 

डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर

डेविड वॉर्नर का करियर अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने 112 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उनके बल्ले से 8786 रन निकले हैं। टेस्ट मैच में वार्नर तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 335 रन है। उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि वॉर्नर 161 वनडे मैच खेल चुके है। उनके बल्ले से 6932 रन निकले हैं। इस फॉर्मटे में 22 शतक और 33 अर्धशतक लगा चुके हैं। जबकि वार्नर 102 T- 20 इंटरनेशनल मैच में 3067 रन बनाए है।

इमोशनल हुए डेविड वॉर्नर

कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा है कि, “ब्रेक लेना और फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलना मेरे लिए अच्छा रहा। मुझे न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारत में होने वाले आईपीएल के लिए काफी समय मिल जाएगा। उसके बाद T- 20 विश्व कप 2024 भी खेलना है, वहां बाउंड्री जायदा बड़ी नहीं होती है। मेरा समय पूरा हो गया है। अब युवाओं के लिए आगे आने का और अपना टैलेंट दिखाने का समय आ गया है।”

T-20 में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज…

क्रिस गेल: 353 मैच
डेविड वॉर्नर: 369 मैच
एलेक्स हेल्स: 435 मैच
शोएब मलिक: 486 मैच

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें….

वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट: दुबई में पीएम ने किया संबोधित, कहा-“दुबई बन रहा है अर्थव्यवस्था, वाणिज्य और प्रौद्योगिकी का वैश्विक केंद्र यह…”
गिरीराज सिंह ने कसा तंज बोले- ‘लॉन्चिंग पैड पर खड़े राहुल गांधी, निराश है मल्लिकार्जुन खरगे”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।