David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज वार्नर ने टेस्ट से संन्यास का किया ऐलान

David Warner Retirement

David Warner Retirement: आईसीसी ने ऑफीशियल वेबसाइट पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा किऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।” वार्नर टेस्ट मैचों से संन्यास से पहले एशेज सीरीज अपने चिरप्रतिद्वंदी इंग्लैंड के साथ और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत के खिलाफ खेलेंगे। बता दें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जनवरी  2024 में टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसी दौरान वॉर्नर अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

WTC फाइनल की कर रहे है तैयारी

David Warner Retirement: ऑस्ट्रलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी इंग्लैंड में WTC फाइनल के तहत भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे है। उसके ठीक बाद में 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के तहत इंग्लैंड के खिलाफ खिलते नजर आएंगे।

वॉर्नर: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद फटाफट क्रिकेट से लेंगे संन्यास

David Warner Retirement: वॉर्नर ने टेस्ट का ऐलान करते हुए बताया कि “आपको रन बनाने होंगे और मैंने हमेशा से ही कहा है कि “साल 2024 टी-20 विश्व कप में शायद मेरा आखिरी मैच होगा। मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में आखिरी बार खेलूंगा।

David Warner Retirement: अब तक रहा शानदार रिकार्ड

 

David Warner Retirement: गौरतलब है कि वॉर्नर का अब तक का करियर शानदार रहा है। उन्होंने 102 टेस्ट मैचों में 8158 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने टेस्ट कैरियर में 3 दोहरे शतक, 25 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। उनका टेस्ट इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 रन रहा है। विश्व की ऐसी कोई टीम नहीं है जिसके सामने उनका शानदार रिकार्ड न रहा हो। भारत,पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम की तो वार्नर ने कुछ ज्यादा ही बखियां उधेड़ा है।

ये भी पढ़ें…

Facebook: दहेज की मांग पूरी ना होने पर पत्नी के साथ की शर्मनाक करतूत, पति ने फेसबुक पर लगाया फोटो लिखा
Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा-“आपके मंत्रियों के दिमाग हो गए है दिवालिए”
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।