Delhi: रेसलरों ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखा पत्र, वहीं WFI अध्यक्ष ने दी सफाई

Delhi

Delhi: भारतीय पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है।

Delhi: WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दी सफाई

Delhi: वहीं WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोपो को लेकर सफाई देते हुए कहा कि “टीम के रुकने की व्यवस्था हम नहीं करते हैं, रुकने की व्यवस्था आयोजक करते हैं। प्रत्येक देश की टीम को अलग-अलग जगह ठहराया जाता है। जिस खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि दरवाज़ा खुला था तो वह खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में नहीं थी।”
Delhi: बॉक्सर और कांग्रेस नेता कि विजेंदर सिंह ने कहा कि “दो दिन पहले बजरंग पूनिया आदि ने ट्वीट किया उसके बाद मैं जंतर-मंतर पहुंचा। मेरी मांग है कि इस मामले में न्याय हो और जो भी आरोप लगाए हैं उस पर कार्रवाई हो और मामले में CBI की जांच होनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि “संघ में कोई भी राजनीति से जुड़ा व्यक्ति नहीं होना चाहिए। एक अध्यक्ष बनने के लिए ताकत, पैसा चाहिए होता है लेकिन खिलाड़ियों के पास यह सब नहीं होता।”
Delhi: रेसलर बजरंग पूनिया ने कहा कि “हमने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सारी मांगें पूरी हो जाएंगी। हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई संघ से है। हमें नहीं लगता कि इस मामले में इतना समय लगना चाहिए।”
इससे पहले रेसलर विनेश फोगाट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगया था और अब एक और अंतरराष्ट्रीय रेसलर अंशु मलिक ने भी WFI अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगया है। मलिक का कहना है कि बृजभूषण सिंह शिविरों और प्रतियोगिताओं के दौरान हर लड़की को अपने व्यवहार से असहज कर देते थे। 

Delhi: अंशु मलिक ने जंतरमंतर पर मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण सिंह को लेकर कई गंभीर खुलासे किए है। उन्होंने अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उसी होटल के फ्लोर पर सोते थेजहां जूनियर लड़कियां सोती थीं। वो अपना दरवाजा भी खुला छोड़ देते थे… उन्होंने हर लड़की को असहज कर दिया था। हमारी मांग है कि WFI अध्यक्ष पद से बृजभूषण सिंह को तुरंत हटाया जाए।

ये भी पढ़ें…

Delhi: जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन का दूसरा दिन, महावीर सिंह फोगाट ने निष्पक्ष जांच की मांग की
Delhi News: दिल्ली में माहौल खराब करने की कोशिश, दीवारों पर लिखा खालिस्तान जिंदाबाद

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।