FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप फाइनल में चला मेसी मैजिक 36 साल बाद बना चैंपियन, पीएम मोदी ने भी दी बधाई

Fifa World Cup 2022

FIFA World Cup 2022: किसी खिलाड़ी के पिटारे में भले ही बड़े-बड़े खिताब क्यों ना हों… लेकिन वर्ल्ड चैंपियन बनने की बात कुछ और ही है।वहीं हर फुटबॉल खिलाड़ी का सपना होता है कि वह फीफा विश्व कप जीते. फुटबॉल उन खेलों में है जिसे कई देश खेलते हैं और इसलिए इस खेल के विश्व कप के लिए क्वालीफाई ही करना बड़ी बात होती है फिर जीतना तो और भी बड़ी।

FIFA World Cup 2022: ऐसा ही हुआ अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी के साथ।राजधानी ब्यूनस आयर्स में 36 साल के इंतजार का जश्न साफतौर पर महसूस किया जा सकता है। सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देश भर में त्यौहार मन रहा है। अर्जेंटीना ने बड़े और छोटे शहरों और कस्बों में चौक-चौराहों और स्मारकों पर जश्न का माहौल है। 70 वर्षीय एल्सा डियाज ने कहा, ‘यह हमारी तीर्थयात्रा है।’ अर्जेंटीना के झंडे में लिपटी हुई एक महिला ने 1978 में अर्जेंटीना को पहला वर्ल्ड कप जीतते देखा था, अब अपनी 32 साल की बेटी के साथ तीसरे वर्ल्ड कप की खुशी मना रही है।

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को पेनाल्टी शूट आउट में हराया. इस जीत में मेसी का रोल अहम रहा। उन्होंने पहले हाफ में पेनाल्टी से गोल दागा और दूसरे हाफ के एक्स्ट्रा टाइम में गोल दागकर अर्जेंटीना की उम्मीदों को मजबूत किया। जब एक्स्ट्रा टाइम में भी हालांकि जब मुकाबला बराबरी का रहा तो फिर इसका नतीजा पेनाल्टी शूटआउट से निकाला गया, जहां मेसी की टीम ने फ्रांस को हरा दिया।

FIFA World Cup 2022: दूसरी ओर अर्जेंटीना की जीत पर भारत में फुटबॉल प्रशंसकों में जश्न का माहौल दिख रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अर्जेंटीना को खास बधाई दी।और ट्विटर पर लिखा, यह सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा! #FIFAWorldCup चैंपियंस बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

FIFA World Cup 2022: गौरतलब है कि शानदार जीत पर अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक भी खुश हैं! पीएम मोदी ने अपने ट्वीट को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को भी टैग किया।साथ ही पीएम मोदी ने फ्रांस के खेल की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने लिखा, #FIFAWorldCup में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ्रांस को बधाई!

Written By— Nitisha Agarwal

ये भी पढ़ें…

RSS: मोहन भागवत ने “जो धर्म मनुष्य को सुविधा संपन्न और सुखासीन बनाता है मगर प्रकृति को नष्ट करता है, वो धर्म नहीं है”
Yogi Marriage: ससुर ने दहेज में दिया योगी को बुलडोजर, बोले- कार देते तो खड़ी रहती
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।