Fighter Jet Plane Crash: मुरैना में सुखोई और मिराज आपस में टकराए, तो वहीं भरतपुर में भी एक फाइटर जेट हुआ क्रैश

Fighter Jet Plane Crash

Fighter Jet Plan Crash: शनिवार 28 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुरैना जिला के पास केलारस से एक दिल दहलाने वाली खबर आयी है। सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान आपसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। खोज और बचाव अभियान शुरू किया जा रहा है। दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। वहीं राजस्थान में भी एक और फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और साथ ही जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने खुद मौके का दौरा किया गया है।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक मुरैना के केलारस में सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटना की पल-पल की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ले रहे है। बताया तो ये जा रहा है कि इस हादसे को लेकर  CDS जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी लगातार संपर्क में हैं।

Fighter Jet Plan Crash: बता दें कि दुर्घटना के दौरान सुखोई Su-30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। प्रारंभिक रिपोर्ट बताती है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं। एक IAF हेलिकॉप्टर तीसरे पायलट के स्थान पर जल्द ही पहुंच रहा है। विशेषज्ञ मान कर चल रहे है कि मुरैना में हुए हादसा दोनों फाइटर जेट के टकराने की वजह से हुआ हो, क्योंकि दोनों की जैट एक ही जगह पर क्रैश हुए हैं। उन्होंने ये भी माना कि पायलट ने समझदारी से जैट को जंगल में क्रैश कराया है। जिससे कम से कम जान माल का नुकसान हुआ हो लेकिन, ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है।

Fighter Jet Plan Crash: इंडियन एयरफोर्स कोर्ट ऑफ इंक्वायरी हुई शुरू

ये हादसा हवा में दोनों फाइटर जेट के टकराने से हुआ है या नहीं, इसे पता करने के लिए इंडियन एयरफोर्स कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी गई है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पायलट सुरक्षित हैं जबकि एक IAF हेलिकॉप्टर तीसरे पायलट के स्थान पर जल्द ही पहुंच रहा है।

वहीं राजस्थान के भरतपुर में जेट का मलबा देखा गया। भरतपुर के जिला अधिकारी आलोक रंजन ने पहले की रिपोर्ट में चार्टर जेट की पुष्टि की थी। सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था। मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है। ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें…

UP News: कॉलेज में छात्र के राम-राम करने पर भड़के शिक्षक, माफी नहीं मांगने पर मोहम्मद रिजवान ने लगाया 20 हजार का जुर्माना
BBC Documentary Controversy: स्क्रीनिंग को लेकर डीयू के कई काॅलेजों में बवाल, NSUI के छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।