Gujrat Election: चुनाव आयोग ने गुजरात इलेक्शन की तारीख की घोषित, 1 और 5 दिसंबर को होंगे चुनाव, 8 को होगी मतगणना

Gujrat Election

Gujrat Election: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुजरात चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयुक्त ने कहा गुजरात में मतदान 1 और 5 दिसंबर को होंगे और 8 दिसंबर को वोटों की गणना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मतदान के बेहतर अनुभव के लिए, 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। 182 मतदान केंद्रो पर मतदाताओं का लोक निर्माण विभाग स्वागत करेगा। पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे।

Gujrat Election: आयुक्त ने ये भी कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी।

Gujrat Election: चुनाव आयुक्त ने EVM को बताया निष्पक्ष

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जो भी पार्टी या उम्मीदवार किसी भी कारण से सवाल EVM पर उठाते रहे हैं और परिणाम आने के बाद उनको पता चला कि यह सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए था क्योंकि मेरे पक्ष में नतीजा आया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त: मोरबी पुल हादसे पर जताया दुख

Gujrat Election: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने दुख जताते हुए कहा कि हम प्रभावित सभी लोगों और शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक और संवेदना प्रकट करना चाहते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले…

ये भी पढ़ें…

Widow News: बनारस की विधवाएं बड़ी-बड़ी चारदीवारों के बीच कर रही हैं मौत का इंतजार, अपने को बताती हैं जिंदा लाशें
Karnataka News: पत्नी की पिटाई से परेशान पति ने पीएमओ से लगाई गुहार कहा, यही नारी शक्ति है?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।