Har Ghar Tiranga: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मदरसे में नहीं फहराया गया तिरंगा

Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga: केंद्र सरकार ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ मनाने का फैसला किया है। इस तिरंगा आयोजन के तहत देशभर में तिरंगा उत्सव मनाया जा रहा है। शहर से लेकर गाँव तक लोगों में देश के शान तिरंगे को लेकर जोश दिखाई दे रहा हैं और ऐसे में योगी का उत्तर प्रदेश ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कीर्तिमान बनाने जा रहा है।

Har Ghar Tiranga: बात करें उसी योगी के यूपी में एक ऐसा शहर है अलीगढ़ के टप्पल के गाँव नूरपुर स्थित मदरसा अरबिया सबीर्लु रशाद पर तिरंगा नहीं फहराया गया है। जब इस बारे में खबर इंडिया के संवाददाता केशव मलान ने बच्चों से पूछा तो जो मदरसे के बच्चों ने बताया उसको सुनकर हमारी टीम को विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा भी कोई मदरसा हो सकता है और ऐसे भी बच्चे हो सकते है जिनको ‘हर घर तिरंगा’  अभियान के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। वहीं मौलाना मुबीन ने बताया कि बारिश की वजह से तिरंगा को उतार दिया गया है। हम हर वर्ष तिरंगा फहराते हैं।

Har Ghar Tiranga: उस पर मौलाना मुबीन का बात को सच मान कर जब हमारे रिपोर्टर केशव मलान ने मदरसे में मौजूद बच्चों से दोबारा बात  करने की कोशिश की तो वहीं मौलान कोशिश कर रहा था कि बच्चों से हमारी बात न हो पाए।

वो (मौलाना) सबको हमारे से दूर करने की कोशिश कर रहा था।फिर भी हमारे तेज तर्रार रिपोर्टर ने हार नहीं मानी और कुछ लड़को से बात करने में कामयाब हो गए और जब रिपोर्टर ने बच्चों से पूछा कि मौलाना ने आपको ‘हर घर तिरंगा’ की मुहिम के बारे में बताया है तो उन्होंने चौकाने वाला जबाव दिया कि हमें तो मौलाना साहब ने ‘हर घर तिरंगा’ के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया।

Har Ghar Tiranga: आप खुद ही फैसला कीजिए कि कौन सच बोल रहा है कौन झूठ?  ये आप पर छोड़ते है। हमने जो देखा और सुना वैसा ही हुबहू आपके सामने पेश कर दिया। एक और जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कीर्तिमान बनाने जा रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने यूपी में 4.5 करोड़ झंडे फहराने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आइए, 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़कर, हम भी अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराकर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में भागीदार बनें, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प से जुड़ें।

योगी ने आगे ये भी कहा कि ‘अतीत को विस्मृत करके कोई अपना भविष्य नहीं बना सकता है।’ हम सभी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आभारी हैं, जिनके प्रेरणा और मार्गदर्शन में संपूर्ण देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ भव्यता, उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है।

ये भी पढ़े…

Har Ghar Tiranga Live: योगी का यूपी बनाएगा ‘हर घर तिरंगा’ पर कीर्तिमान, फहराए जाएंगे 4.5 करोड़ तिरंगे
Har Ghar Tiranga: मोहन भागवत ने ट्विटर पर लागाई तिरंगे की तस्वीर, वहीं काँग्रेस का तंज-‘संघ वालों, अब तो तिरंगा अपना लो’
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।