Hyderabad News: पीएम मोदी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा-“20-22 साल में वेराइटी-वेराइटी की गालियां खा रहा हूं”

Hyderabad News

Hyderabad News: शनिवार को हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “आप बिलकुल इस बात से परेशान नहीं होना कि कुछ लोगों भर भर कर मुझे (नरेंद्र मोदी को) गालियां दे रहे है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 20-22 साल में वेराइटी-वेराइटी की गालियां खा रहा हूं।”

नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मैं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि आप तेलंगाना के बूथ-बूथ में जाएं। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिनको अभी तक नहीं मिल पाया है, उनकी मदद करें। तेलंगाना के कार्यकर्ताओं से मेरी व्यक्तिगत प्रार्थना है। मैं विश्वास करता हूं कि आप मेरी बात मानोगे कि उनके पास देने के लिए गालियों के सिवा क्या है?

Hyderabad News: मोदी ने आगे कहा कि “देखिए कुछ लोग निराशा के कारण, हताशा के कारण, भय के कारण, अंधविश्वास के कारण, सुबह-शाम मोदी को गालियां देते रहते हैं। भांति-भांति की गालियां देते हैं। सारी डिक्शनरी मोदी को गालियां देने के लिए उन्होंने खपा दी है। मेरी आपसे प्रार्थना है। ऐसी बातों से आप परेशान मत होना। उनके पास गालियों के सिवा देने के लिए बचा क्या है भाई?”

उन्होंने कहा कि “आप बिल्कुल परेशान मत होइए। मैं तो पिछले 20-22 साल से बड़ी वेराइटी-वेराइटी की गालियां खा चुका हूं। मेहरबानी करके, इससे जरा भी परेशान मत होइए। शाम को उन गालियों पर हंसी-मजाक कीजिए, बढ़िया चाय पीजिए और दूसरे दिन कमल खिलने वाला है, इस खुशी में आगे बढ़िए। गालियों से परेशान मत होइए, अरे सीना चौड़ा करके चलिए भाई।”

Hyderabad News: पीएम मोदी:  2-3 किलो गाली रोज खाता हूं…

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें याद रखना है कि राजनीति सामान्य मानव की सेवा करने और उनकी समस्या सुलझाने का माध्यम है। राजनीति में हमारा एजेंडा हमेशा सकारात्मक और सेवाभाव से भरा होना चाहिए, लेकिन यहां तेलंगाना में जिन लोगों को सत्ता मिली, उनका सारा ध्यान मोदी को गाली देने और भाजपा को कोसने में लगा रहता है।

Hyderabad News: उन्होंने ये भी कहा कि “मुझसे कभी-कभी लोग पूछते हैं कि मोदी जी आप थकते नहीं हो। कल सुबह मैं दिल्ली में था, फिर कर्नाटक में, फिर तमिलनाडु में, रात को आंध्र में और अभी तेलंगाना में हूं। लोग मुझसे पूछते हैं कि थकते नहीं हो, मैंने उन्हें समझाया, देखो भाई मैं रोज दो किलो,ढाई किलो, तीन किलो गाली खाता हूं। परमात्मा ने मेरे भीतर ऐसी रचना कर दी है कि सारी गालियां मेरे अंदर प्रॉसेस होकर न्यूट्रिशन में कन्वर्ट हो जाती हैं। एक सकारात्मक ऊर्जा बन जाती है जो जनता की सेवा में काम आती है।”

मोदी ने ये भी कहा कि “जो दिनरात मुझे गाली देते हैं। नई-नई गालियां खोजते रहते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप मोदी को कितनी भी गालियां दीजिए हम हजम कर जाएंगे। भाजपा को गालियां दीजिए, हमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर तेलंगाना के लोगों को गाली दी तो लेने के देने पड़ जाएंगे। यहां के लोगों के सपनों से खिलवाड़ किया तो मुकाबला बहुत संगीन हो जाएगा। मोदी और भाजपा को गाली देने से अगर तेलंगाना के लोगों का भला होता है तो देते रहिए।”

ये भी पढ़ें…

Ghaziabad News: मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों की उड़ी धज्जियां, रास्ता को रोक पढ़ी गई जुमा की नमाज
Himachal Pradesh Assembly Election: 1 बजे तक हुई 37 प्रतिशत वोटिंग, भाजपा अध्यक्ष समेत काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भी डाला वोट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।