Ind Vs Bangladesh: बांग्लादेश कप्तान शाकिब ने दी भारत को चेतावनी, हमारा क्या है लेकिन आप तो विश्व कप जीतने आए हो

Ind Vs Bangladesh

Ind Vs Bangladesh: भारत की दृष्टी से देखा जाए तो टी20 विश्व कप में  बुधवार को होने वाला भारत-बांग्लादेश मैच काफी रोमांचक होने वाला है और भारत को अगर सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो भारत को हर हाल में जीतना ही होगा। ये बात बांग्लादेश के कप्तान को अच्छे से पता है कि वो नहीं भारत बुधवार को होने वाले मैच में ज्यादा दबाव में हैं।

आपको बता दें कि दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में भारत को हार मिली थी और भारत के हारने के बाद से ही सेमीफाइनल में पहुंचने कि भारत की चिंताए थोड़ी बढ़ गई हैं।

Ind Vs Bangladesh: भारत हर हाल में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल तक पहुंचने का राह आसान बनाना चाहेगा, लेकिन मैच से पहले ही बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय टीम एक बड़ा उलटफेर झेलने के लिए तैयार रहे।

Ind Vs Bangladesh: यहीं एक कारण है कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,” हम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप जीतने के इरादे से नहीं आए हैं, लेकिन भारत जरूर यहां पर वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से आया है। ऐसे में  हम अगर भारत को हरा देंगे, तो यह एक बहुत बड़ा उलटफेर होगा। इसलिए हमारी टीम का पूरा फोकस होगा कि मैच में उलटफेर करें।”

गौरतलब है कि  भारत टी20 विश्व कप में दो जीत और एक हार के साथ ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। भारत अपने ग्रुप में पाकिस्तान और नीदरलैंड को मात दे चुका है, जबकि भारत को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ था।

भारत की अब कोशिश होगी कि वह 2 नवंबर को बांग्लादेश और 6 नवंबर को जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करे, लेकिन अगर बांग्लादेश भारत को हरा देता है, तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का राह काफी कठिन हो सकता है।

Ind Vs Bangladesh: बांग्लादेश पहले भी 2007 विश्व कप में भारत को दिखा चुका है बाहर का रास्ता

Ind Vs Bangladesh: बांग्लादेश पहले भी भारत को विश्व कप 2007 में बाहर कर चुका है इसलिए रोहित शर्मा बांग्लादेश को भूल कर भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगे उन्हें पता है कि अगर हार गए तो 2007 की तरह इस बार भी भारत का बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा। साल 2007 के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को बाहर का राह दिखाने में बांग्लादेश का ही हाथ था, तब उसने सौरव गांगुली, सचिन-द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान खिलाड़ियों से भरी टीम के खिलाफ उलटफेर कर भारतीय टीम को विश्व कप से बाहर कर दिया था।

ये भी पढ़ें…

Morbi Accident: पीएम मोदी ने घटनास्थल का लिया जायजा, अस्पताल पहुंचकर सुना घायलों के दिल का दर्द
Up News: मैं गारंटी लेता हूँ कि ओवैसी के बाबा के पिताजी का नाम तुलसीराम दास था, वो हिंदू थे: भाजपा सांसद
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।