Ind Vs South Africa: भारत-साउथ अफ्रीका T-20 का आगाज, 28 सितंबर को तिरूवनंतपुरम में होगा पहला मैच

India Vs South Africa T-20 Match

Ind Vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही समय बाकी है। भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि वह आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट से पहले अपनी फॉर्म में लौटती दिखाई दे रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया अब अपने नए मिशन के लिए तैयार है।

Ind Vs South Africa: भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले घर पर ही दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है और उसके साथ सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज इसी हफ्ते से शुरू होगी जिसके लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम टेंबा बावुमा की अगुआई में भारत के तिरुवनंतपुरम पहुंच गई है।

Ind Vs South Africa:  टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम, दूसरा 2 अक्टूबर को गुवाहाटी और तीसरा मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बाद अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज जीत के लिए जोर लगाएगी।

Ind Vs South Africa: मैच कब-कब होंगे

भारत vs दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज 28 सितंबर – पहला टी20,   2 अक्टूबर – दूसरा टी20, गुवाहाटी 4 अक्टूबर – तीसरा टी20, इंदौर

Ind Vs South Africa: टी-20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड  

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 22 टी20 आई मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 11, जबकि हरी जर्सी वाली टीम ने 8 में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के दरमियान 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

सर्वाधिक रन

रोहित शर्मा : 13 मैच, 12 पारियां, 362 रन

जीन पॉल डुमिनी : 10 मैच, 10 पारियां, 295 रन

सर्वाधिक विकेट

भुवनेश्वर कुमार11 मैच में 14 विकेट

जूनियर डाला : 3 मैच में 7 विकेट

Ind Vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड प्रोटियाज (SA) के नाम है। दक्षिण अफ्रीका ने 2012 में जोहानिसबर्ग में भारत के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 219 रन बनाए थे। वहींभारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन है

भारत में दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा स्कोर तीन विकेट पर 200 रन का है, जो उन्होंने 2015 में धर्मशाला में बनाया था। वहीं, अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर पांच विकेट पर 199 रन है। टीम इंडिया ने यह स्कोर 2015 में धर्मशाला में ही बनाया था।

पैमाने (एकदूसरे के खिलाफ)

भारत

दक्षिण अफ्रीका

सबसे बड़ा टोटल

203/5

219/4

भारत में सबसे बड़ा टोटल

199/5

200/3

सबसे कम टोटल

92/10

116/9

रन के मामले में सबसे बड़ी जीत

37

12

विकेट के मामले में सबसे बड़ी जीत

7

9

भारत vs दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज पहला वनडे- 6 अक्टूबर, रांची दूसरा वनडे-9 अक्टूबर, लखनऊ तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर, दिल्ली।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहमद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ।

ये भी पढ़े…

Rajasthan: राजस्थान की सियासत में घमासान, गहलोत और पायलट मे चल रहा है शह-मात का खेल, वहीं केंद्रीय मंत्री का तंज-’भारत जोड़ो’ में मनोरंजन कम हुआ है जो अब राजस्थान में भी…
Hijab Protest Update: ईरान में अब तक हिजाब विवाद में 50 से ज्यादा की मौत, 750 से ज्यादा घायल, महसा के बाद हदीसी की भी हुई मौत

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।