Israel Attack syria: इजरायल ने सीरिया के राजधानी दमिश्क पर किया हवाई हमला, 5 की मौत और कई घायल

Israel-syria Attack

Written By Aniket Sardana…

Israel Attack syria: रूस-यूक्रेन युद्ध कब खत्म होगा शायद किसी को इस बात अंदाजा नहीं है जब लगता है कि अब युद्ध खत्म हो सकता है तब ही कुछ ऐसा हो जाता है कि ये युद्ध कभी खत्म न होने वाला युद्ध लगने लगता है। वही दूसरी ओर एक नए युद्ध की चिंगारी भड़कती दिखाइ दे रही है इजरायल और सीरिया के बीच हमले की खबर सामने आ रही है। खबर ये भी है कि इजरायल ने सीरिया पर हवाई हमला किया है।

बताया जा रहा है कि इस हवाई हमले में 5 सीरियाई सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए हैं। यह हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क पर किया गया है। इजरायल ऐसे हमले करके सीरिया को कमजोर और उसकी औकात दिखाने के लिए करता रहता है।

Israel Attack syria: इजरायल के इस हमले के बाद सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इजरायल ने दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और राजधानी के दक्षिण में अन्य स्थानों पर हवाई हमले किए। इनमें पांच सैनिक मारे गए और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है।

मंत्रालय के एक बयान में कहा कि, सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने हमले को रोक लिया और अधिकांश मिसाइलों को मार गिराने में कामयाब रही हैं।सीरिया इजरायल के इस हमले का मुंहतोड़ जबाव देने के लिए अपनी सेना को तैयार कर रहा है।

Israel Attack syria: सीरिया के सेना के जवान इस बयान से एसा प्रेरित हो रहे है कि जैसे इस बैजती का बदला सीरिया इजरायल की ईट से ईट बजा कर लेगा। हालांकि इस हमले से दमिश्क हवाईअड्डे की उड़ानों पर क्या असर पड़ा, इसकी अभी कोई नाई जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि ये दोनों पड़ोसी देशों के बीच अक्सर एसी नोक-जोक होती रहती है। दोनों के बीच काफी पुराना विवाद है। गोलान पहाड़ियों पर कब्जे को लेकर दोनों देशों में कई बार सैन्य टकराव हो चुका है। इस पहाड़ी पर कभी सीरिया का कब्जा था, लेकिन 1967 में अरब देशों के साथ हुए युद्ध के बाद इजरायल ने इस पर कब्जा कर लिया था।

गोलान पहाड़ियों को इजरायल अपने पास इसलिए रखना चाहता है क्योंकि यहां से सीरिया की राजधानी दमिश्क सिर्फ 60 किलोमीटर दूर है। गोलान की ऊंची पहाड़ियों से दमिश्क पर आसानी से नजर रखी जा सकती है, और कभी भविष्य में अगर युद्ध की नौबत आई तो इजरायल के लिए यह एक प्लस पॉइंट रहेगा, और अब आगे देखते है की सीरीया-इजरायल विवाद अब आगे क्या रूख अख्तियार करता है।

ये भी पढ़े…

Cheetah In Mp: पीएम मोदी जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर चीतों को देश को किया समर्पित, 75 साल बाद देश में फिर दिखेंगे चीतें
Happy Birthday Modi: पीएम मोदी 72 साल के हुए, दलाई लामा, राष्ट्रपति मुर्मू के साथ गणमान्य लोगों ने भी दी बधाई

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।