Breaking News

Kanpur News: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कानपुर के करौली बाबा ने किया अजीबोगरीब दावा, कहा-“नेताओं की याददाश्त मिटाकर रुकवा सकता हूं जंग”

सार: कुछ दिन पहले एक डॉक्टर ने यह आरोप लगाया था कि जब वह बाबा से कुछ सवाल पूछा था तो इसके लिए बाबा के सहायकों द्वारा उसकी पिटाई की गई थी। ऐसे में पीड़ित ने बाबा के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की है।

Kanpur News: करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते है। इस बार उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर एक ऐसा आजीबोगरीब बयान दिया है। जिसने भी, वो बयान सुना उसकी हंसी रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। बाबा  ने ऐसा दावा कर दिया कि “अगर वे चाहे तो वे इस युद्ध को रूकवा भी सकते है।”

रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बाबा ने दावा करते हुए कहा कि “अगर मैं चाहूं तो दोनों देशों के नेताओं की याददाश्त को मिटाकर रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोक सकता हूं।” गौर करने वाली बात यह है कि पिछले साल फरवरी से रूस यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहा है और ऐसे में रूसी सेना ने कई यूक्रेनी इलाकों को अपने कब्जे में भी ले लिया है।

Kanpur News:डॉक्टर ने बाबा के खिलाफ की है शिकायत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने सिद्धार्थ नामक नोएडा का एक डॉक्टर बाबा के दरबार में गया था और कथित रूप से उनसे कुछ सवाल पूछा था जिसका जवाब वह नहीं दिए थे। ऐसे में दावा है कि जब सिद्धार्थ दरबार से निकला तो उसके साथ बाबा के सहायकों द्वारा मारपीट की गई जिससे उसे गंभीर चोटें आईं है। मामले में सिद्धार्थ ने पुलिस से इसकी शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323, 504 और 325 के तहत मामला दर्ज किया है।

Kanpur News: 22 मार्च को पुलिस बाबा के दरबार में पहुंची थी और उनसे पूछताछ करना चाहती थी लेकिन, बाबा का बयान दर्ज नहीं हो पाया था। इस पर बोलते हुए बाबा ने कहा है कि “इस तरह की घटना उनके खिलाफ कोई ‘षड्यंत्र’ और इससे उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास अपने दावे का समर्थन करने के लिए सीसीटीवी फुटेज है, भदौरिया ने कहा कि चूंकि सीसीटीवी डेटा केवल 14 दिनों के लिए संग्रहीत किया जा सकता है, इसलिए वह रिकॉडिर्ंग प्रदान नहीं कर पाएंगे।”

करौली बाबा का क्रिमिनल रिकॉर्ड

Kanpur News: कानपुर वाले करौली बाबा का आपराधिक इतिहास भी रहा है। साल 1992-95 के बीच उन पर हत्या, सेवन सीएलए समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हुए थे। कहा तो ये भी जाता है कि पुलिस से बचने के लिए करौली बाबा किसान नेता बन गया और बाद में जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने लगा।

यहां तक की कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चर्च की जमीन का एग्रीमेंट कराकर रुपये तक हड़पने का आरोप भी है। करौली बाबा पर बिधनू में भूदान पट्टा पर सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर कब्जा कर आश्रम खोलने का आरोप भी लगा है।

आखिर क्यों प्रसिद्ध है करौली बाबा?

करौली बाबा वैदिक तरीके से गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा करता है। उसके समर्थक दावा करते हैं कि उसके आश्रम में आने के बाद बड़ी से बड़ी बीमारी भी ठीक हो जाती है। कहा तो ये भी जाता है कि बाबा अपने चमत्कार से भी लोगों का इलाज कर देता है।

बाबा का आश्रम और रसूख

Kanpur News: कानपुर के थाना क्षेत्र बिधनू के अंतर्गत करौली गांव में संतोष सिंह भदौरिया का आश्रम है। भदौरिया के आश्रम करौली सरकार धाम के नाम से भी जाना जाता है। उसके आश्रम में देश और विदेश से भक्त आते हैं। आश्रम में चमत्कार के माध्यम से लोगों के इलाज करने का दावा किया जाता है। यह मानव मंदिर, लव कुश आश्रम कानपुर के ग्राम करौली में है करीब 14 एकड़ में फैला यह आश्रम अपने आप में एक शहर है।

Kanpur News: करौली बाबा के आश्रम में हर दिन 3500 से 5000 तक लोग आते हैं. अमावस्या वाले दिन यह तादात 20 हजार तक पहुंच जाती है
बाबा ने महज तीन साल में करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया है. आश्रम के लोग बताते हैं कि 17 देशों में बाबा के भक्त हैं. कई भक्त उन्हें लाखों रुपए का सामान भी भेंट करते हैं. पैसे-रुपए और लेन-देन का प्रबंधन बाबा के बेटे लव और कुश करते हैं
करौली बाबा पर कितने केस दर्ज हैं?

साल 1992 में संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा पर हत्या का केस दर्ज हुआ. इस मामले में उनको जेल भी जाना पड़ा. साल 1993 में उन्हें जमानत पर रिहाई मिली. इसके बाद, साल 1994 में करौली बाबा के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, क्रिमिनल एक्ट की धारा में FIR दर्ज हुई. NSA के तहत भी कार्रवाई हुई. फिर, साल 1995 में बर्रा में बाबा के खिलाफ FIR दर्ज की गई और अब मार्च, 2023 में बाबा और उनके साथियों पर धारा 323, 504 और 325 IPC में एफआईआर दर्ज की गई है।

Written By— Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

Rahul Gandhi Disqualified: लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर विपक्ष हुआ एकजुट, “मैं हर कीमत चुकाने को तैयार”-राहुल गांधी
Women Premier League 2023: मुंबई या यूपी किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 hours ago

हैदराबाद के लिए बारिश बना वरदान प्ले ऑफ में ली एंट्री, इन टीमों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद…

2 hours ago

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago