कर्नाटक: विधान सौधा में पाकिस्तान के समर्थन में लगे नारे… कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल

कर्नाटक विधानसभा में सरकार और विपक्ष के बीच में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना की सदन की कार्यवाही को कई बार रोकना पड़ा। भाजपा विधायकों ने विधान सौधा में हुई शर्मनाक घटना को उठाया। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो बायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति और उसके साथी पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाते हुए दिख रहे है। जिसके बाद भाजपा के विधायको ने सदन में सरकार को घेरते हुए सदन में विरोध जताया।

कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया: ऐसे व्यक्ति के खिलाफ की जाएगी…

विधान सौधा में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ कर्नाटक भाजपा द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने जबाव देते हुए कहा कि “सिर्फ भाजपा ही नहीं मीडिया के द्वारा भी इस तरह के आरोप लगाए गए हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए हैं। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

 

मंत्री प्रियांक खरगे: भाजपा अपनी हार के बाद हताश…

विधान सौधा में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप के बारे में मिली शिकायत पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, “भाजपा अपनी हार के बाद हताश है। ऑडियो में ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। पार्टी ने ऑडियो फॉरेंसिक कराया है, जिसमें कुछ नहीं पाया गया। 11 बजे तक उसकी रिपोर्ट आ जाएगी। हम एक औपचारिक वक्तव्य भी जारी करेंगे।”

आरोपियों के खिलाफ धारा 505 और 153बी के तहत…

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने आईपीसी की धारा 505 और 153बी के तहत मामला दर्ज किया है। भाजपा पदाधिकारियों ने मांग की कि पुलिस को हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए।

क्या है मामला?

विपक्ष का आरोप है कि नासिर हुसैन की जीत पर उनके समर्थकों ने विधानसभा के अंदर ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है। हालांकि इसे कांग्रेस ने झूठ बताते हुए दावा किया है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं बल्कि नासिर साब जिंदाबाद के नारे लगाए गए। विवाद के बाद पुलिस ने विधान सौध के गलियारों में हुई इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, नासिर हुसैन ने भी इसे लेकर सफाई दी है।

ये भी पढ़ें…

PM Modi In Tamil Nadu: “युवाओं के लिए रोजगार के अवसर होंगे पैदा” थुथुकुड़ी में 17 हजार करोड़ के परियोजनाओं की दी सौगात
हिमाचल प्रदेश: सीएम सुक्खू ने की इस्तीफे से किया इंकार, कहा- पांच साल चलेगी सरकार… केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ली चुटकी…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।