Lucknow: लेटे हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, तौफीक अहमद ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा तोड़ दी मूर्तियां, गिरफ्तार

Lucknow

Lucknow: योगी आदित्यनाथ का खौफ वैसे तो अपराधियों, बाहुबलियों, माफियाओं पर सिर चढ़ कर बोलता है। लेकिन लगता है कि कट्ठरपंथी सोच रखने वाले लोगों पर योगी का असर खत्म सा हो गया है। एक बार फिर यूपी को सांप्रदायिक दंगों में जलाने की साजिश का खुलासा हुआ है। कुछ जिहादी संगठनों के साथ ही उनसे जुड़े जिहादी सूबे की जनता में खौफ पैदा करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ के मशहूर लेटे हुए हनुमान मंदिर में जिहादी तौफीक ने घुसकर तोड़फोड़ कर दी। उसने ‘जय श्रीराम’ का जयकारा लगाते हुए वहां लगी भगवान की मूर्तियों को तोड़ दिया। इतना ही नहीं तौफीक ने मंदिर में लगे भगवा झंडा को भी फाड़ डाला।

इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश भरा हुआ है। हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले तौफीक अहमद के खिलाफ लखनऊ के चौक कोतवाली में 153 ए, 295,419,427 में मुकदमा दर्ज किया गया है और अब पुलिस ने तौफिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर पर स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में तौफीक अहमद माथे पर टीका लगाकर मंदिर के भीतर घुसा गया और मंदिर में घुसने से पहले उसने अपने नाम शिवा बताया था।

आरोपी तौफीक ने शनिदेव की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की और इसी मंदिर के ठीक सामने टीले वाली मस्जिद भी है। लोगों के विरोध करने पर वह अभद्रता पर उतर आया। हालांकि भीड़ ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया। गौरतलब है कि कल मंदिर में रात 7.30 बजे के आसपास तौफीक ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए अंदर घुसा उसने शनिदेव की मंदिर को तोड़ा औऱ फिर हनुमान जी की प्रतिमा को भी खंडित कर दिया।

चश्मदीदों ने बताया कि हम लोगों ने तुरंत ही उस युवक को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया आक्रोशित हिंदू युवकों का कहना है कि जांच में सामने आया है कि वो नशे में था और पुलिस आगे की जांच कर रही है।

बिजनौरखेल मैदान में कई मुस्लिमों ने पढ़ी नमाज़

बिजनौर में खेल के मैदान मे खुलेआम नमाज पढ़ी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दू संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई है। नमाज़ पढ़ने की राहगीर ने वीडियो बनाकर किया वायरल। आपको बता दें कि बीती शाम को असर की नमाज़ पढ़ी गई थी और पुलिस वायरल वीडियो में पढ़ रहे नमाज़ियों की तलाश कर रही है। मैदान में पढ़ रहे नमाज़ के पास में कई मंदिर भी है। ये मामला थाना नगीना के गाँधी मूर्ति झंडा चौक का बताया जा रहा है।

अलीगढ़ में भी फिर फिजा खराब करने की हुई कोशिश

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में फिर माहौल खराब करने की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां मंडराक थाना इलाके के गाजीपुर गांव में एक प्राचीन मंदिर में समुदाय विशेष के युवक पर पेशाब करने का आरोप लगा है।

सुत्रों के मुताबिक ग्रामीणों ने युवक को मंदिर में पेशाब करते देखा और उसे रोकने की कोशिश की तो समुदाय विशेष के कुछ दबंग लोग वहां पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मारपीट की और इस पूरे घटनाक्रम में 2 ग्रामीण युवक घायल हो गए। वहीं जानकारी मिलने पर बड़ी तादाद में पुलिस मौके पर पहुंची और आननफानन में दो लोगों को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले ऐसी ही एक घटना अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के रसलगंज चौराहा पर भगवान शिव के मंदिर में मुर्तियों को तोड़ने की हो चुकी है।इस मामले के पुलिस के संज्ञान में आने के बाद ही पुलिस ने तुरत-फुरत कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार कर लिया था।

बता दें कि अलीगढ़ के रसलगंज चौराहा पर भगवान शिव का मंदिर है। वहाँ शिव मंदिर में शिव परिवार के साथ ही भागवान शनिदेव की मूर्ति के साथ ही अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति भी स्थापित है। बीते सोमवार 30 अगस्त सुबह भक्तों ने मंदिर मे जाकर देखा तो उनका खून खोल उठा जब उन्होंने देखा कि सारी मुर्तियों को किसी सिरफिरे ने तोड़ दिया था।

वहीं भक्तों का कहना है कि देर रात करीब 2:00 बजे मोहम्मद आजाद पेड़ के सहारे मंदिर के अंदर कूद गया। जिसके बाद उसने कई मूर्तियों को तोड़ दिया गया। हद तो तब हो गई कि इस दौरान शिव मंदिर  से एक मूर्ति को भी गायब कर दिया गया। जिससे पुलिस को शक हो रहा है कि मोहम्मद आजाद के साथ कुछ अन्य लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें…

UP: सीएम योगी का आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरा, काशी विश्वनाथ के साथ बीएचयू भी जाएंगे

Boycott Bhrahmashtra: आमिर की ‘लाल सिंह चड्डा’ के बाद रणवीर की ‘ब्रह्मास्त्र’ पर सनातनियों की टेढी नजर

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।