Maharashtra News: मुंबई एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने के लिए बनाया गया अलग रूम,नासिक के पीठाधीश्वर अनिकेत शास्त्री ने कि मंदिर बनाने की मांग, लिखा सीएम शिंदे को पत्र

Maharshtra News

Maharashtra News: मुंबई एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने के लिए अलग से रूम बनाया गया है। इस से क्षुब्ध होकर अंजनेरी नासिक के पीठाधीश्वर अनिकेत शास्त्री देशपांडे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। इस पत्र में पीठाधीश्वर ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे परिसर में मंदिर बनाने की मांग की है। पीठाधीश्वर  देशपांडे का कहना है कि एयरपोर्ट परिसर में हिंदुओं की प्रार्थना के लिए भी जगह होनी चाहिए।

Maharashtra News: उन्होंने सीएम शिंदे को कहा कि “जब छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुस्लिम समाज के लोगों के लिए नमाज अदा करने के लिए प्रेयर रूम बनाया जा सकता है, तो फिर हिन्दू धर्म के लोगों के लिए भी एयरपोर्ट पर पूजा अर्चना करने की व्यवस्था सरकार करवानी चाहिए। सरकार को हिंदुओं के लिए मंदिर बनवाना चाहिए।”

Maharashtra News: धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए नासिक के पीठाधीश्वर

बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में नासिक के पीठाधीश्वर अनिकेत शास्त्री देशपांडे ने एक बयान दिया था। उन्होंने मौलानाओं और पादरियों को इलाज कर लोगों की बीमारी ठीक करने की चुनौती दी है।

अनिकेत शास्त्री देशपांडे: 51 लाख रुपये का देंगे इनाम

अनिकेत शास्त्री देशपांडे ने कहा कि “गैर हिंदू धर्म का कोई शख्स अगर ऐसा चमत्कार सिद्ध कर दे तो उसे महर्षि आध्यात्मिक प्रतिष्ठान और सर्व संत समाज की तरफ से 51 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।”

Bageshwar Dham Sarkaar: आपको बता दें कि क्या है मामला?

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बाबा बागेशवर महाराज उर्फ धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर में ही ‘राम कथा’ के दौरान अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव ने चुनौति दी थी। चुनौति देते हुए श्याम मानव ने कहा था कि उनके सामने चमत्कार करके दिखाए। अगर वो ऐसा कर देंगे तो बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र शास्त्री को 30 लाख रुपये इनाम दिए जाएंगे।

Bageshwar Dham Sarkaar: मामला तब और दिलचस्प हो गया जब इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी कथा को दो दिन पहले ही समाप्त करके चले गए… तब श्याम ने कहा था कि शास्त्री उनकी चुनौति से घबरा कर चले गए है। लेकिन ये दावा उनका जब झूठा साबित हो गया जब कई चैनलों ने कहा कि हमने जांच की तो पता चला कि बाबा ने तो तय समय पर ही कथा का समापन किया है। धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से ही कहा गया था कि कार्यक्रम में कटौती पहले से ही तय थी।

ये भी पढ़ें…

Bageshwar Dham Sarkaar: धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात ने कहा- “तेहरवी की कर लो तैयारी”
Bageshwar Dham Controversy: श्याम मानव को फोन पर मिली धमकी, नागपुर पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा, धीरेंद्र शास्त्री को दी थी चुनौती
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।