ममता बनर्जी: पश्चिम बंगाल की सीएम ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन बढ़ाने की घोषणा

ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के वेतन वृद्धि को लेकर घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने से आशा कार्यकर्ताओं के 750 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। अप्रैल से आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाडी सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।अभी आंगनवाड़ी वर्कर को वर्तमान में 8,250 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। आईसीडीएस हेल्पर के लिए 500 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में आईसीडीएस हेल्पर को 6000 रुपए प्रति माह के आसपास दिए जा रहे हैं। ममता ने ऐसे वक्त में यह ऐलान किया है, जब पीएम मोदी बंगाल में ही मौजूद हैं और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया है।

ममता बनर्जी: अप्रैल से मिलेगा बढ़ा वेतन

मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात करीब 10 बजे फेसबुक पर एक पोस्ट किया। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह बुधवार सुबह 10 बजे विशेष घोषणा करेंगी। हालांकि अटकलें खत्म हो गईं। लोकसभा चुनाव से पहले उनका बड़ा ऐलान किया। ममता बनर्जी ने आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में की बढ़ोतरी की। इससे कई आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को फायदा होगा।

भाजपा के ‘मोदी की गारंटी’ नारे पर किया कटाक्ष

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के ‘मोदी की गारंटी’ नारे पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि तृणमूल सरकार जो वादा करती है वह निभाती है। जबकि केंद्र सरकार के वादे पूरे नहीं हुए।भाजपा के वादे ‘चुनावी हथकंडे’ हैं। बंगाल के लोगों को झूठे वादों में नहीं बाधा जा सकता है।

बीजेपी सांसद दिलीप घोष: ममता वोट पाने के लिए रिश्वत देती हैं’

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद उन पर निशाना साधा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा, ‘ममता बनर्जी वोट पाने के लिए चुनाव से ठीक पहले रिश्वत देती हैं। यह उनकी तकनीक है। दो महीने बाद वह कहेंगी कि हमारे पास पैसा नहीं है इसलिए हम इस योजना को बंद कर रहे हैं। राज्य के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।न ही महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था है। लोग ममता बनर्जी से छुटकारा पाना चाहते हैं।

Written By- Swati singh.

ये भी पढ़ें…

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा 5वां टेस्ट मैच, कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट
A. Raja: द्रमुक नेता ने ‘भारत माता’ और ‘भगवान राम’ पर दिया विवादित बयान, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा- ऐसे बयान स्वीकार्य नहीं
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।