Mathura News: भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है बीफ, बेचने वालो का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से है संबंध

Mathura News

Mathura News: सीएम योगी आदित्यनाथ के सूबे से ऐसी खबर आयी है कि जिसने भी सुना उसका मन गुस्से से भर गया। सीएम योगी आदित्यनाथ का पशु प्रेम तो जग जाहिर है और उसमें भी गाय जो कि सनातन धर्म में बहुत पूजनीय है। वक्त- वक्त पर सीएम खुद गऊ माता की आराधना करते नजर आते है। उन्होंने हमेशा अपने बयान में कहा भी है कि पक्षी-पशुओं से उनको असीम प्रेम है।

Mathura News: आपको बता दें कि भाजपा सरकार ने हाल ही में नंद के लाल श्रीकृष्ण के शहर मथुरा के आस-पास के क्षेत्रों में मांस को खरीदन-बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है। आप इस खबर के बारें में सुनेंगे तो आप अपना माथा ही पीट लेंगे। सीएम तो ये चाहते है कि उनके पूरे प्रदेश में मांस को प्रतिबंध कर दिया जाए। लेकिन उनके ही पार्टी भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी और उनके रिश्तेदार घर से ही गाय का मांस बेच रहे है और पुलिस उनको रंगे हाथ पकड़ भी रही है।

Mathura News: बता दें कि बीफ बेचने वालों पर लगाम लगाने में योगी की पुलिस नाकाम साबित हो रही है। ये इसलिए भी हो रहा है कि जो भी गौ मांस बेचते हुए पकड़े जा रहे है उनका या उनके रिश्तेदारों का संबंध भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे से निकल रहा है। पुलिस कहीं न कहीं शायद दबाव में नजर आ रही है। जब अपराधी बीफ बेचते हुए पकड़े जाते है तो वो भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता होने की धौस दिखाते है।

Mathura News: मथुरा में अवैधरूप से मांस और उसमें भी गौ मांस बेचने पर अब तक मथुरा पुलिस लगाम लगाने में नाकाम ही रही है। मथुरा के भाजपा विधायक के नाक के नीचे ये गौरखधंधा चल रहा है और शायद उनको इस बात का भान भी नहीं है।

Mathura News: ऐसी ही एक खबर आई है मथुरा के घिया मंडी से जहां पर चांदनी नाम की महिला को  पुलिस ने 50 किलो गौ मास के साथ गिरप्तार किया है। चौकी भरतपुर गेट थाना कोतवाली ने इस महिला को 28 सितंबर को रंगे हाथो बीफ के साथ पकड़ा है। लेकिन इस महिला का संबंध भाजपा के अल्पसंखयक मोर्चे से बताया जा रहा है और स्थानीय पुलिस मामले को दबाती हुई नजर आ रही है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे  की तरफ से दबाव बनाया जा रहा हो।

Mathura News Fir Chandni
Mathura News Fir Chandni

एक शिकायतकर्ता ने खबर इंडिया से गुहार लगाते हुए कहा कि आप इस बीफ बेचने वाली घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाने के लिए हमारी मदद कीजिए। आप को बता दें कि 10 सितंबर, 2021 को योगी आदित्यनाथ ने मथुरावृंदावन कृष्ण जन्म भूमि के 10 स्क्वायर किलोमीटर के दायरे में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगा दी थी। मथुरा के फूड प्रोसेसिंग अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग ने आदेश पारित कर मांस बेचने वाली दुकानों के पंजीकरण को भी निरस्त कर दिया था।

लेकिन, भाजपा के गढ़ में खुलेआम पुलिस-प्रशासन के नीचे कानून को ताक पर रखते हुए, अपराधी धड़ल्ले से गौकशी को अंजाम दे रहे है और गौ मांस को बिना किसी डर के बेच रहे है।

सीएम योगी ने जब मथुरा क्षेत्र को बीफ और शराब मुक्त बनाने का फैसला लिया था तब से श्री कृष्ण के भक्त काफी खुश थे। लेकिन, ये खुशी थोड़े दिनों तक ही सीमित रह सकी क्योंकि क्षेत्र में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं के संरक्षण में ही इस काम को अंजाम दिया जा रहा है और ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे है इसका भी ठोस आधार है।

ऐसी एक खबर पहले भी आई थी जब भार्गव गली में रहने वाले समीरूद्दीन उर्फ बाँबी के घर से 25 किलो गाय का मांस मथुरा कोतवाली पुलिस ने जब्त किया था। उस पर धारा 584/2022 धारा 3/5/8 गौ वध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी के भाई का सीधा संबंध गाय मांस के बेचने वाले से था।

Mathura News
Mathura News

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ की जब से यूपी में सरकार आयी तब से ही गाय तस्करों और उनके मांस को खरीदने और बेचने वालों पर सरकार लगातार सख्त कार्यवाही करती नजर आ रही है। योगी के सीएम बनते ही गाय तस्करों और गाय का मांस बेचने वालों की जैसे शामत ही आ गयी है।

फिर भी मथुरा के आसपास के क्षेत्र में गौ मांस अवैध तरीके से और धड़ेल्ले से बेचा जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन पर भी कार्यवाही होगी जिनकी सरपरस्ती में ये गोरखधंधा चल रहा है?  भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के नेताओं, कार्यकर्ताओं और उनके सगे संबंधियों पर सीएम योगी कब तक कार्यवाही करेंगे? ये देखना दिलचस्प होगा। क्या इनके घर पर भी बुलडोजर चलेगा?

ये भी पढ़े…

India vs South Africa: भारत की धमाकेदार जीत सीरीज पर कब्जा, मिलर की मेहनत पर फिरा पानी
Gorakhnath Mandir: योगी ने दी आवाज तो दौड़े चले आये गाय और बछड़े, खिलाये गुड़-चना
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।