Mathura: वृंदावन गुरुकुल विश्वविद्यालय में हो रहे गेट निर्माण कार्य को प्रशासन ने रुकवाया, दोनों पक्ष सिटी मजिस्ट्रेट के सामने होंगे पेश

Gurukul Vrindavan

Mathura: जिले के वृंदावन शहर में गुरुकुल विश्वविद्यालय को लेकर पिछले लंबे समय से चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब जिला प्रशासन ने इस विवाद को गंभीरता से लेते हुए वहां गेट पर हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया है। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों को अपने पूरे दस्तावेजों के साथ पेश होने की बात कही है।

वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर स्थित गुरुकुल संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर एक विशाल गेट का निर्माण किया जा रहा है। आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा सदस्य एडवोकेट विनोद चौधरी द्वारा पिछले दिनों निर्माणाधीन गेट पर आपत्ती जताते हुए मथुरा डीएम को एक पत्र लिखा था, जिसमें निर्माणाधीन गेट पर आपत्ति जताते हुए विनोद चौधरी ने डीएम को अवगत कराया था कि गुरुकुल विश्वविद्यालय के प्रचीन गेट के सामने आचार्य स्वदेश द्वारा विशाल गेट का निर्माण किया जा रहा है, जो कि पूर्ण रूप से अवैध है।

एडवोकेट विनोद चौधरी ने बताया कि गुरुकुल की पूरी जमीन पर आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश का पूरा अधिकारी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध तरीके से गेट का निर्माण कराकर आचार्य स्वदेश गुरुकुल के प्राचीन गेट को तोड़ना और गुरुकुल पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। जबकि आर्य प्रतिनिधि सभा से न तो गेट निर्माण की अनुमति ली गई और न ही आर्य प्रतिनिधि सभा को इस संबंध में अवगत कराया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा ने खबर इंडिया से बात करते हुए कहा कि गुरुकुल विश्वविद्यालय पर हो रहे गेट निर्माण कार्य लेकर शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्षों को पूरे कागजात लेकर बुलाया है। गेट पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी। वहीं सीओ प्रवीन मलिक ने बताया कि शिकायक मिलने के बाद गुरुकुल में हो रहे गेट निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। 

आचार्य स्वदेश पर गुरुकुल की जमीन कब्जाने का आरोप

Mathura: आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष देवेन्द्र पाल वर्मा ने खबर इंडिया से बातचीत में बताया कि गेट का निर्माण बाबा रामदेव के नाम पर आचार्य स्वदेश यादव द्वारा अनाधिकृत तरीके से कराया जा रहा है। जबकि वहां गुरुकुल की स्थापना के समय से ही प्राचीन गेट वहां पर बना हुआ है। वहीं गुरुकुल की जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य कराने पर कोर्ट का स्टे भी लगा है। वर्मा के मुताबिक आचार्य स्वदेश यादव गेट निर्माण कराकर गुरुकुल की जमीन को अवैध रूप से कब्जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने एक निजि ट्रस्ट भी बनाया है, जिसकी आढ़ में वह गतिविधियां संचालित करते रहते हैं।

जांच टीम ने आर्य प्रतिनिधि सभा के पक्ष में सौंपी थी रिपोर्ट

Mathura: आपको बता दें कि गुरुकुल विश्वविद्यालय में पिछले लंबे समय से आचार्य स्वदेश द्वारा इमारतों को अवैध रूप से तुड़वाया जा रहा है। इसे लेकर आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश ने डीएम मथुरा लिखित में शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेेते हुए डीएम ने जांच के लिए चार सदस्यीय उच्च अधिकारियों की एक टीम गठित की, जिसमें डिप्टी रजिस्टार, एसडीएम सदर, अपर नगर आयुक्त व मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव का नाम शामिल था। चारों ने डीएम को सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि गुरुकुल में अवैध रूप से तोड़फोड़ की जा रही है। वहां हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाए अन्यथा की स्थिति में अशांति उत्पन्न हो सकती है। 

ये भी पढ़ें…

Shraddha Murder Case: रोज देखता था फ्रिज में रखा श्रध्दा का कटा हुआ सिर, शव के टुकड़ों को फेंकने हर रोज निकलता था आफताब

Vrindavan: कथा वाचक अनिरुधाचार्य को माता सीता, द्रौपदी का अपमान करना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'