Mumbai: 257 लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले आतंकी याकूब मेमन की कब्र मजार में तब्दील, दुल्हन की तरह सजाया, फोटो वायरल

yakub memon

Mumbai: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर वर्ष 1993 में मुंबई के अंदर सीरियल ब्लास्ट करके सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले आतंकी याकूब मेमन को देश की अदालत ने तो फांसी पर लटकाकर उसे जमीन में दफन कर दिया, लेकिन देश में बैठे कुछ गद्दारों ने मौका पाते ही उसकी कब्र को मजार में बदल दिया है। आतंकी मेमन की कब्र पर संगमरमर और लाइट लगाकर व फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। जब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो देश में हंगामा शुरू हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कब्र के चारों ओर सफेद संगमरमर का पत्थर लगाया गया है। साफ सफाई के साथ उस जगह पर लाइटिंग भी की गई है। साथ ही फूलों से कब्र को सजाया गया है। इसे 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार आतंकी याकूब मेमन की कब्र होने का दावा किया गया है। @ramkadam नाम के यूजर ने फोटो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे के सीएम रहते हुए पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी की कब्र को मजार में बदल दिया गया। इसके लिए उद्धव और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

इतना ही नहीं यूजर ने उद्धव की देशभक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि क्या उद्धव की यही मुंबई से प्यार और यही देशभक्ति है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद देश में हंगामा के साथ एक नई बहस शुरू हो गई है। अब इस मुद्दे को लेकर देश की राजनीति भी गर्म हो गई है। भाजपा ने इसके लिए उद्धव ठाकरे, शरद पवार राहुल गांधी से मुंबई की जनता से माफी मांगने की मांग की है।

24 घंटे होती है कब्र की पहरेदारी

Mumbai: उधर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है और आनन फानन में आतंकी याकूब मेमन की कब्र से सभी लाइटों को हटवा दिया गया है। साथ ही वहां निगरानी रखी जा रही है। अब सवाल खड़ा यह होता है कि एक आतंकी की कब्र को मजार में बदलने और उसकी सजावट करके उसकी पहरेदारी करने वाले लोग कौन हैं।

आपको बता दें कि 12 मार्च 1993 को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर मुंबई में सीरियल बम धमाके किए गए थे। जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में आतंकी याकूब मेमन 93 मुंबई ब्लास्ट का दोषी माना गया और उसे कोर्ट ने वर्ष 2015 में फांसी की सजा दी गई। जिसके बाद उसे 30 जुलाई 2015 को दक्षिण मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था। याकूब इकलौता दोषी था जिसे फांसी की सजा दी गई थी।

 

ये भी पढ़ें…

Lucknow: लेटे हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, तौफीक अहमद ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा तोड़ दी मूर्तियां, गिरफ्तार

Aligarh: नाबालिग बेटी से मुन्ना, मोहसिन, इमरान, जीशान ने की छेड़खानी, अनुसूचित जाति के लोगों ने की पलायन की घोषणा

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'