Nepal Plane Crash: सीएम योगी ने विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर में रहने वाले मृतकों के परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की है। इसके साथ ही मृतकों के पार्थिव शव को लाने में होने वाले खर्चे को भी राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से भी एक टीम गई है जो कि  नेपाल से गाजीपुर शव लाने के लिए मृतकों के परिवार की मदद कर रही है। शव लेने के लिए नेपाल पहुंच चुकी है, जिनकी डीएनए टेस्टिंग से पहचान के बाद परिजने को शव सौंपा जाएगा।

Nepal Plane Crash: आपको बता दें कि 15 जनवरी को नेपाल में हुए विमान हादसे में गाजीपुर के रहने वाले चार दोस्त गत 12 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे। नेपान विमान हादसे में चारों दोस्तों सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाह और विशाल शर्मा की मौत हो गई थी।  समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मृतक अनिल राजभर के पिता ने बताया कि मैं अनिल राजभर का पिता हूं। जिला प्रशासन के अधिकारी हमें नेपाल ले जा रहे हैं।

Nepal Plane Crash: 70 लोगों ने गंवाई थी जान

नेपाल के पोखरा में हुए प्लेन हादसे में 70 लोगों ने जान गंवाई थी। जान गंवाने वालों में 5 भारतीय भी शामिल हैं और  इस विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के ही 4 युवकों की जान चली गई थी। इन चार युवकों का शव लेने के लिए परिजनों के साथ ही यूपी सरकार ने भी एक टीम को भेजा है जो कि शवों को गाजीपुर लाने में परिजनों की हर संभव सहायता कर रहीं है।

बता दें कि शवों की डीएनए टेस्टिंग काठमांडू में होगी।टेस्टिंग के बाद शवों की पहचान होने के परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे। उसके बाद राज्य़ सरकार द्वारा भेजी गई टीम शवों को देश लाने की सारी जरूरी कार्यवाहियों को अंजाम देगी।

नेपाल से दिल्लीफिर गाजीपुर लाए जाएंगे शव

इस मामले में तहसीलदार जया सिंह ने बताया, कि यूपी के गाजीपुर के चारों युवकों के शवों की शिनाख्त हो गई है। सभी लोगों के शवों का पोस्टमॉर्टम काठमांडू में किया जाएगा। फिर शव दिल्ली भेजे जाएंगे। वहां से शवों को घर भेजा जाएगा।

Nepal Plane Crash: लैंडिग के दौरान पहाड़ी से टकराया था विमान

बता दें कि नेपाल की यति एयरलाइंस का 72 सीटर प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया था, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और वह खाई में गिर गया था। एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स नेपाल सेना ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंप दिया गया है जिसके बाद विमान हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।

आपको बता दें कि विमान का ब्लैक बॉक्स वो उपकरण होता है जिसमें विमान उड़ने से लेकर विमान की लैंडिंग की सारी गतिविधियों को ऑडियो और वीडियो माध्यम से कैद किया जाता है। कितना भी भीषण हादसा क्यों न हो जाए ब्लैक बॉक्स हर हालत में सुरक्षित रहता है।

ये भी पढ़ें…

Aligarh News: सांसद, विधायक को काले झंडे दिखाने वाले को भाजयुमो ने बनाया मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दिखाई नाराजगी
Plane Crash: बचपन में साथ खेले, जवानी साथ में जी रहे थे, मौत भी एक साथ आ गई, परिवार कर रहे शवों का इंतजार

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।