Oppositon Meeting in Mumbai: महागठबंधन की बैठक को लेकर भाजपा नेता संबित पात्रा का कांग्रेस पर तंज,कांग्रेसी मिसाइल नहीं हो पाएगी लांच

Opposition Meeting in Mumbai

Oppositon Meeting in Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई में विपक्षी गठबंधन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडियाकी दो दिवसीय बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली है। बैठक को लेकर गठबंधन के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे है। वहीं शिवसेना नेता (UBT) और सांसद संजय राउत ने महागठबंधन इंडिया की मीटिंग को लेकर यहां तक कहा दिया कि “जैसे-जैसे विपक्ष का भारत गठबंधन आगे बढ़ेगा, हमारी ताकत देखकर चीन सीमाओं से पीछे हटना शुरू कर देगा।”  वहीं भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी मिसाइल कभी नहीं हो पाएगी लांच क्योंकि इसका फ्यूल ही खत्म हो गया है।

 

एनसीपी चीफ शरद पवार: देश की जनता चाहती है बदलाव

Oppositon Meeting in Mumbai: वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से एक दिन पहले एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि ”देश की जनता बदलाव चाहती है, इसीलिए विपक्षी नेता यहां इकट्ठा हो रहे हैं। इस गठबंधन की पहले हो चुकीं दो बैठकें बहुत महत्वपूर्ण थीं और अब बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी गुट की संयुक्त रणनीति पर अगले दो दिनों में चर्चा होने की संभावना है। कुछ वरिष्ठ नेताओं का एक पैनल बनाया जा सकता है और उसे राज्य और स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करने का काम सौंपा जा सकता है।”

 पीएम पद के कई दावेदार

आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले पीएम की दावेदारी पर दंगल शुरू हो गया है। राहुल गांधी, नीतीश कुमार के बाद अब अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे का नाम भी सामने आ रहा है। वहीं ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम का चेहरा इंडिया होगा।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा: हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले से ही…

 

Oppositon Meeting in Mumbai: विपक्ष की बैठक पर भाजपा  प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि “हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले से ही विकास पर काम कर रहा है जबकि कांग्रेस पार्टी की मिसाइल उड़ान नहीं भरेगी क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है। कांग्रेस ने अपनी मिसाइल लॉन्च करने की हर कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। इस देश की जनता को भली-भांति पता है कि किसकी गाड़ी जमीन पर उतरेगी और किसकी मिसाइल भी नहीं चलेगी।”

Oppositon Meeting in Mumbai: उन्होंने आगे कहा कि “घमंडिया गठबंधन की बैठक आज मुंबई में होने जा रही है। इन पार्टियों ने 20,000 लाख करोड़ रुपए के घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं यह एक स्वार्थी गठबंधन है। उनका एजेंडा भ्रष्टाचार से अधिकतम लाभ उठाना है।”

 

ये भी पढ़ें…

Mumbai: ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक से पहले उद्धव गुट ने लगाए सनातनी झंडे,कहा-‘हिंदुत्व ही हमारी पहचान’
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली राहत, दूसरे केस में जेल में रहना पड़ेगा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।