Pakistan: अरशद मुहम्मद सालेह ने नावालिग हिंदू लड़की को जबरन करवाया धर्मांतरण,परिवार ने कोर्ट से लगाई गुहार

Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान से धर्मांतरण का न ही ये पहला मामला है और न ही ये आखिरी मामला होगा। अक्सर आपको हिंदू लड़की के जबरन धर्मांतरण के मामले सुनने को मिल ही जाते है। ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान के कराची से आया है।

जहाँ पर नावालिग हिंदू लड़की का पहले अपहरण किया गया और उसके बाद लड़की को डरा-धमकाकर उसका धर्मांतरण भी करवाया गया।वही हिंदू लड़की के रिश्तेदारों का आरोप है कि नाबालिग़ रोमिला तेजा महेश्वरी उर्फ सोनू का पहले अपहरण किया गया। फिर उसका जबरन धर्मांतरण करवाया गया।

Pakistan: रोमिला के बड़े भाई राजेश तेजा महेश्वरी ने बीबीसी को बताया कि वो कूड़ा बीनने का काम करते हैं और 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जब उनके घर से रोमिला का अपहरण किया गया तब वो अपने काम पर गए थे। परिवार के मुताबिक रोमिला की उम्र महज 13 साल है।

उन्होंने आगे कहा कि “जब वो घर लौटे तो पत्नी ने बताया कि तीन लोग उनके घर में घुसे और सोनू को ले गए” और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “पत्नी ने मुझे बताया कि उन तीन लोगों में एक व्यक्ति हमारा पड़ोसी था, जिसे उन्होंने पहचान लिया।”

पीड़िता के बड़े भाई राजेश ने बताया कि ” मुहल्ले के बड़े बुज़ुर्गों के साथ मिलकर मैं एक अपहरणकर्ता के पिता के घर पर गया और उनसे मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी बहन को लौटा दीजिए।”

Pakistan: राजेश ने कहा कि एक अपहरणकर्ता के पिता और उनके रिश्तेदारों ने मुझे पूरे चार दिन तक भुलावे में रखा कि हम तुम्हारी लड़की को लौटा देंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद हमारे समुदाय के बुज़ुर्गों ने एफआईआर कराने की सलाह दी। तब कहीं जाकर मैने थाने में आरोपी अरशद मुहम्मद सालेह और दो अन्य लोगों के खिलाफ नावालिग बहन रोमिला के अपरहण का केस दर्ज करवाया।

आपको बता दें कि रोमिला कराची के बाहरी शेर शाह सिंधी इलाके की रहने वाली है। रोमिला और राजेश की मां का आठ महीने पहले देहांत हो चुका है और उनके बुज़ुर्ग पिता अपनी बेटी को वापस लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है। आप शायद उस बाप पर क्या बीत रही इसका अंदाजा भी न लगा पाए जिसकी 13 साल की नावालिग लड़की को मुस्लिम समाज के लोग दिनदहाड़े घर से उठा ले गए।

Pakistan: एफ़आईआर के बाद पुलिस ने नावालिग हिंदू लड़की रोमिला को बरामद कर कोर्ट में पेश किया। रोमिला ने कोर्ट को दिये अपने बयान में कहा है कि उसने ‘निकाह के लिए इस्लाम कुबूल कर लिया है।’

राजेश के वकील किशन लाल ने कोर्ट के सामने रोमिला के जन्म का सर्टिफिकेट पेश किया और अपील की है कि इस मामले में बाल विवाह कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

कोर्ट ने रोमिला को शेल्टर होम भेजने और लड़की की उम्र पता लगाने का आदेश दिया। कोर्ट ने जांच अधिकारी को मामले की निष्पक्ष जांच करने के साथ ही रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया।

Pakistan: राजेश तेजा ने कहा कि “उन्होंने शेल्टर होम में रोमिला से जाकर मुलाक़ात की है। लेकिन उसके साथ क्या हुआ, उसने कुछ भी नहीं बताया और वो लगातार रो रही थी और घर ले चलने को कह रही थी।”

Pakistan: रोमिला के कथित अपहरण और ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन के ख़िलाफ़ कराची के मौला मदाद रोड पर और साथ ही कराची प्रेस क्लब पर भी महेश्वरी समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किए हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नजमा महेश्वरी ने कहा कि “ये उपद्रवी लोग हैं और उपद्रवी लोगों का धर्म से कोई लेना देना नहीं होता और ये केवल लोगों को डराते धमकाते हैं।”

नजमा ने आगे कहा कि “13 साल की लड़की अपना धर्म नहीं बदल सकती और उसका जबरन धर्मांतरण करवाया गया है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और हमें इंसाफ़ चाहिए।”

ये भी पढ़ें…

Bollywood News: मुंबई दौरे पर गये सीएम योगी से जैकी श्रॉफ ने कहा, पॉपकॉर्न की कीमत कम करो साहब
conversion In Pakistan: सिंध प्रांत में हिंदू लड़की का धर्मांतरण, मुस्लिम से करवाया जबरन निकाह
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।