Pankaj Udhas: ‘चिठ्ठी आई है’ गाने वाले मशहूर गज़ल गायक ने 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। पंकज उधास काफी समय से लंबी बीमारी से गुजर रहे थे। गायक पंकज उधास आज 26 फरवरी को है इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। इस बात की जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर दी है।

पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है, “मुझे बहुत खेद है और यह विनाशकारी है! उनकी आत्मा को शांति मिले। मुझे पता है कि कोई भी शब्द शांत नहीं कर सकता है, हालांकि मैं प्रार्थना करती हूं कि सर्वशक्तिमान आपके परिवार को श्री उधासजी के अपूरणीय नुकसान से निपटने की शक्ति दे#TheEndOfAnEra”

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

गजल की दुनिया का बड़ा नाम रहे पंकज उधास के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर गानें दिए थे। बॉलीवुड में ग़ज़ल गायक ने संजय दत्त की फिल्म ‘नाम’ के लिए लोकप्रिय ट्रैक ‘चिट्ठी आई है’ गाया था। यह गाना बहुत लोकप्रिय हुआ और इसने सभी को रुला दिया था।

पंकज उधास का करियर

पंजक उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था। वो अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। जब पंकज उधास 5 साल के थे। वो जब से ही गाने में दिलचस्पी रखते थे। उन्होंने अपने बड़े भाई की मदद से स्टेज परफॉमेंस करने स्टार्ट किए थे। वो अपनी मधुर और सुरीली आवाज़ से लोगों के दिल और दिमाग पर राज करने लगे।

साल 1962 में भारत और चीन का युद्ध चल रहा था। उस समय वो स्टेज परफॉर्मेंस कर रहे थे। उस समय वो ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना गा रहे थे। लोग उनकी आवाज के कायल हो गए थे। तभी भीड़ से एक आदमी आया और उसने उन्हें 51 रुपये का पुरुष्कार दिया था। जब से ही पंकज उधास आगे बढ़ते चले गए और फिर साल 1972 में उन्होंने फिल्म ‘कामना’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा।

पंकज ने पिछले कुछ सालों में कई एल्बम जारी किए और कई लाइव कॉन्सर्ट की मेजबानी की, जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ी कि पंकज उधास को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया। पंकज ने 1982 में फरीदा उधास से शादी की और उनकी दो बेटी रेवा उधास और नायाब उधास हैं।

भावुक हुए अनूप जलोटा

दिग्गज गज़ल गायक पंकज उधास के निधन पर गायक अनूप जलोटा ने कहा, “लोगों ने पंकज उधास को खोया, एक अच्छे गज़ल गायक को खोया। मैंने तो अपना दोस्त खोया है। पंकज (उधास), तलत (अज़ीज़) और मेरी तिकड़ी बहुत प्रसिद्ध थी। हमने एक साथ कई संगीत कार्यक्रम किए। मुझे पंकज उधास के निधन का बहुत दुख है…उन्होंने ग़ज़ल को घर-घर तक पहुंचाया और लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई। यह एक महान योगदान था और इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।”

गायक सोनू निगम ने दी ट्वीट कर श्रद्धांजलि

गायक सोनू निगम उनकी मौत पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले लोगों में से थे। सोनू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “मेरे बचपन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा आज खो गया है। श्री पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा याद करूंगा यह जानकर मेरा दिल रोता है कि आप नहीं रहे। जीवन का हिस्सा होने के लिए आपका शुक्रिया शांति।

शंकर महादेवन ने जताया दुख

पंकज उधास के निधन से सेलेब्स दुखी हैं। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन सदमे में हैं। उनके मुताबिक, पंकज का जाना म्यूजित जगत के लिए बड़ा नुकसान बताया है। जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Article 370: यामी गौतम की इस फिल्म को खाड़ी देशों ने दिया झटका, भारत में कर रही है अच्छी कमाई
Himanta Biswa Sarma: विधानसभा में गरजे असम सीएम, कहा- “ध्यान से सुन लो जब तक जिंदा हूं बाल विवाह नहीं होने दूंगा”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।