PBKS Vs LSG: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज देखने को मिलेगा हाई वोल्टेज मुकाबला, कैसी रहेगी पिच, कैसा रहेगा मौसम

PBKS Vs LSG

PBKS Vs LSG: आज IPL का 38वा मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा।पिछली बार जब यह दोनों टीम आमने सामने आई थी तब बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था। इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब को 160 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे पंजाब की टीम ने 3 गेंद रहते ही हासिल कर लिया था।

PBKS Vs LSG: लखनऊ ने अपने शुरआती सात मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है इस समय लखनऊ की टीम IPL पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर है और पंजाब किंग्स छठे स्थान पर है आज का मुकाबला जीतकर दोनों टीम पॉइंट्स टेबल पर अपनी अपनी पोजीशन सही करना चाहेगी।

पंजाब vs लखनऊ हेड टु हेड रिकॉर्ड

कुल दो बार हुई है भिड़ंत

पंजाब: एक जीता

लखनऊ: एक जीता

पिच रिपोर्ट

PBKS Vs LSG: पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा मिलता है। मोहाली की विकेट से तेज गेंदबाज को उछाल और गति दोनों मिलती है। जिसके कारण बल्लेबाजों के लिए शार्ट खेलना आसान हो जाता है। आज भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
आज कैसा रहेगा मोहाली का मौसम?

PBKS Vs LSG: मोहाली में आज आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी जिस बीच कुछ बौछारें भी देखने को मिल सकती हैं हालांकि इससे मैच में बाधा पैदा होने के कोई आसार नजर नहीं आते हैं। शाम आगे बढ़ते-बढ़ते यहां उमस भी बढ़ेगी और उससे गेंदबाजों और फील्डरों को जूझना जरूर पड़ सकता है तापमान की बात करें तो आज मोहाली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है

संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान और जयदेव उनादकट / अमित मिश्रा।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस / सिकंदर रजा, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

Written By- Vineet Attri…

WTC Final 2023: भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित को बनाया गया कप्तान, रहाणे को भी किया गया शामिल
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज को लेकर सुनवाई, क्या कर पाएंगे समलैंगिक शादियां

By खबर इंडिया स्टाफ