PFI Ban Live Update: महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती-‘पीएफआई पर प्रतिबंध का स्वागत, इनकी जिहादी सोच को खत्म करना जरूरी’

PFI BAN LIVE UPDATE

PFI Ban Live Update: सनातन हिंदू सेवा संस्थान की न्यासी हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती जी महाराज (डॉ पूजा शकुन पाण्डेय) ने केंद्र सरकार द्वारा पी एफ आई को प्रतिबंधित करने का स्वागत करते हुए कहा कि “इस्लाम के जिहाद से लड़ाई अभी बहुत लंबी है।जिस संगठन का नाम आज तक पी एफ आई था,अब वही संगठन किसी और नाम से सामने आयेगा और इनकी जिहादी सोच को खत्म करना जरूरी है।”

PFI Ban Live Update: उन्होंने आगे कहा कि “इस्लाम का जिहाद यूँ ही चलता रहेगा और निर्दोष नागरिक मारे जाते रहेंगे।इस्लाम का जिहाद किसी संगठन या व्यक्ति पर आधारित नहीं है। इस्लाम के ज़िहाद को रोका नही जा सकता।अगर भारत सरकार अपने नागरिकों की चिंता करती है तो उसे चीन का अनुसरण करना पड़ेगा।केंद्र सरकार को समझना पड़ेगा की इस्लाम के जिहादियों के प्रति दया दिखाने का अर्थ ही अपने शांतिप्रिय नागरिकों का सम्पूर्ण विनाश है।केंद्र सरकार को संकल्प शक्ति दिखाते हुए इस्लामिक जिहाद की जड़ पर वार करने का प्रयास शुरू कर देना चाहिये।”

PFI Ban Live Update: महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती जी महाराज ने भी कहा कि हम सबको अभी ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। PFI पर केंद्र सरकार ने पांच साल का बैन लगाया और इसके लिए मोदी जी का बहुत-बहुत अभिनंदन…

लेकिन सरकार को चाहिए उनके कार्यकर्ताओं को देश विरोधी कार्यों के लिए डिटेंशन सेंटर में डाल देना चाहिए या फिर उनको देश से बाहर निकाल देना चाहिए। इनकी जिहादी मानसिकता को खत्म करना बेहद जरूरी है नहीं तो ये किसी और संस्था को खड़ा करके फिर से आतंक फैलाने का काम शुरू कर देंगे।

PFI Ban Live Update: इससे पहले वीएचपी की फायरब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने पीएफआई को लेकर बयान देते हुए पीएफआई को एक आतंकवादी संगठन बताया और कहा कि “इसके बैन के बाद सरकार को वक्फ बोर्ड व मदरसों पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। यूपी में जो भाई योगी जी कर रहे हैं, वह देश के हित में होगा राष्ट्र हित में होगा और वह राष्ट्रहित में कार्य कर रहे हैं।”

PFI Ban Live Update: उन्होंने आगे ये भी कहा कि “मुसलमानों की आवाज उठाने से कोई नहीं रोक रहा है मगर पीएफआई के जो पाकिस्तान से संबंध मिल रहे हैं उसका क्या होगा? हम हिंदू भाइयों के लिए आवाज उठाते हैं तो उन्हें भी उठानी चाहिए लेकिन आतंकवादियों का समर्थन करना आतंकवादी बनना आतंकवादियों का प्रशिक्षण करना यह देश में अब नहीं चलेगा।”

आप को बता दें कि टेरर लिंक के सबूत मिलने के बाद पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए इस आतंकी संगठन पर 5 साल तक के लिए बैन लगा दिया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पीएफआई के अलावा 8 सहयोगी संगठनों को भी पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है।

ये भी पढ़े…

PFI Ban: लालू यादव ने RSS पर कसा तंज,कहा- ‘पीएफआई की तरह इसको भी कर दो बैन’
PFI Ban: पीएफआई बैन पर बोलीं साध्वी प्राची अब वक्फ बोर्ड की बारी

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।