Pm Modi in Defence Expo: पीएम मोदी ने डिफेंसएक्सपो 22 का किया शुभारंभ, ‘मेक इन इंडिया’ का बज रहा डंका, कहा-“पिछले 5 वर्षों में हमारा रक्षा निर्यात 8 गुना बढ़ा”

Pm Modi in Defence Expo

Pm Modi in Defence Expo : गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में डिफेंसएक्सपो 22 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने गांधीनगर में मिशन डेफस्पेस का उद्घाटन के साथ ही 52 विंग वायु सेना स्टेशन डीसा का भी शिलान्यास किया।

Pm Modi in Defence Expo: पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डेफएक्सपो 22 का ये आयोजन नए भारत की ऐसी भव्य तस्वीर खींच रहा है जिसका संकल्प हमने अमृत काल में लिया है। इसमें राष्ट्र का विकास, युवा की शक्ति, सपने, संकल्प और साहस भी है, इसमें विश्व के लिए उम्मीद भी है। उन्होंने ये भी कहा कि “मेक इन इंडिया आज रक्षा क्षेत्र की सक्सेस स्टोरी बन रहा है। पिछले 5 वर्षों में हमारा रक्षा निर्यात 8 गुना बढ़ा है।”

Pm Modi in Defence Expo: पीएम ने कहा कि “ये देश का ऐसा पहला डिफेंसएक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही है। केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण ही है।” और साथ ही उन्होंने कहा कि “दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं और मैं विश्व को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत हर कोशिश प्रयास करता रहेगा इसलिए ये डिफेंस एक्सपो भारत के प्रति वैश्विक विश्वास का भी प्रतीक है।”

मोदी ने कहा कि “सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया और हमारी सेनाओं की ये अपेक्षा आज पूरी हो रही है।ये क्षेत्र अब देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनेगा।”

Pm Modi in Defence Expo: प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान कहा कि “अंतरिक्ष में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए भारत को अपनी इस तैयारी को और बढ़ाना होगा। हमारी डिफेंस फोर्सेस को नए अभिनव उपाय खोजने होंगे। अंतरिक्ष में भारत की शक्ति सीमित न रहे और इसका लाभ भी केवल भारत के लोगों तक ही सीमित न हो, ये हमारा मिशन भी है और विजन भी है।”

पीएम मोदी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि “2021-2022 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट करीब 13,000 करोड़ रुपए का हो चुका है और आने वाले समय में हमने इसे 40,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।”

वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में स्वतंत्र निदेशक दीपक शिंदे ने कहा कि “हमें दूसरे देशों पर अपनी सुरक्षा ज़रूरतों को लेकर निर्भर नहीं होना चाहिए क्योंकि हमने यूक्रेन युद्ध में देखा कि कैसे रूस के ऊपर निर्भरता से हमें दिक़्कतें हुई हैं। इसलिए इस एक्सपो में आत्मनिर्भरता पर ज़ोर दिया गया है।”

ये भी पढ़ें…

Deepotsav 2022: भगवान राम की नगरी अयोध्या में मनाएंगे पीएम मोदी दीवाली, सरयू घाट पर होने वाली आरती में भी होंगे शामिल
Target Killing: जम्मू कश्मीर में फिर से हुई टारगेट किलिंग, शोपियां में आतंकियों ने मजदूरों पर किया ग्रेनेड से हमला दो की मौत

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।