Rajasthan: पीएम मोदी ने गोविंद गुरू की प्रतिमा को किया नमन, कहा- “भारत का अतीत, इतिहास, वर्तमान और भविष्य आदिवासी समाज के बिना पूरा नहीं हो सकता”

Rajasthan

Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम मानगढ़ धाम की गौरव यात्रा में हिस्सा लिया और साथ ही पीएम ने बांसवाड़ा में मानगढ़ धाम के दर्शन किए।

गोविंद गुरू  शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और साथ ही बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि जनसभा में 1 लाख आदिवासियों की भीड़ जुटी हैं। वहीं कार्यक्रम के लिए बड़ा मंच और तैयार किया है।

Rajasthan: वहीं पीएम मोदी के साथ मानगढ़ धाम कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी मौजूद हैं।

Rajasthan:  मानगढ़ की गौरव गाथा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “17 नवंबर 1913 को मानगढ़ में जो नरसंहार हुआ वह अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता की पराकाष्ठा थी। दुनिया को गुलाम बनाने की सोच मानगढ़ की इस पहाड़ी पर अंग्रेजी हुकूमत ने 1500 से ज्यादा लोगों को घेरकर के उन्हें मौत के घाट उतारा था।”

उन्होंने ये भी कहा कि “दुर्भाग्य से आदिवासी समाज के इस बलिदान को इतिहास में जो जगह मिलनी चाहिए वह नहीं मिली। आज देश उस कमी को पूरा कर रहा है। भारत का अतीत, इतिहास, वर्तमान और भविष्य आदिवासी समाज के बिना पूरा नहीं होता है। ”

Rajasthan: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी की तारीफ

वहीं सीएम गहलोत ने मानगढ़ की गौरव गाथा कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री दुनिया के कई देश में जाते है तो बेहद सम्मान मिलता है और सम्मान क्यों मिलता है? क्योंकि नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री है जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़े मज़बूत है।”

वहीं  देखा जाए तो पीएम का राजस्थान दौरा चुनावी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा हैं। राजस्थान मध्यप्रदेश और गुजरात के आदिवासियों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं जहां तीनों राज्यों में आदिवासियों की बड़ी आबादी रहती है। आंकड़ों में देखें तो मध्यप्रदेश में 47, गुजरात में 25 और राजस्थान में 25 सीटें अनुसूचित जनतातियों के लिए आरक्षित है ऐसे में तीनों राज्यों की 97 सीटों पर पीएम मोदी की जनसभा का असर पड़ सकता है।

वहीं मानगढ़ धाम पर गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमाएं मिलती हैं ऐसे में इन राज्यों के आदिवासियों में धाम को लेकर बहुत श्रद्धा है। माना जा रहा है कि मानगढ़ धाम के राष्ट्रीय स्मारक घोषित होने पर बीजेपी आदिवासी वोट बैंक को साधने का प्रयास करेगी।

इधर गुजरात में महीने भर बाद चुनाव है और अगले साल राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ कर्नाटक, तेलंगाना के विधानसभा होने हैं ऐसे में इन राज्यों में विधानसभा की 200 और लोकसभा की लगभग 50 सीटें आदिवासी बहुल हैं। वहीं इन सभी राज्यों में 50-60 प्रतिशत सीटों पर आदिवासी मतदाताओं की संख्या काफी है।

वहीं इधर कांग्रेस भी आदिवासियों को साधने के लिए अपने स्तर पर प्रयासरत है और अशोक गहलोत मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का मुद्दा काफी समय से उठा रहे हैं।

वहीं हाल में पीएम का दौरा तय होने के बाद से वह दो बार प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं कि मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए। वहीं इससे पहले गहलोत ने पिछले कार्यकाल (2008-13) में बांसवाड़ा में गोविंद गुरु के नाम से आदिवासी विश्वविद्यालय शुरू किया था।

ये भी पढ़ें…

Aligarh: लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब किन्नर जिहाद, नेग मांगकर लौट रहे किन्नरों पर शहजाद, शाकिर मुस्कान ने किया जानलेवा हमला
Morbi accident: RSS ने झोंकी ताकत, हादसे के बाद असहायों का सहारा बने संघ कार्यकर्ता

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।