Rituraj Singh: मशहूर अभिनेता का 59 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

टीवी से बॉलीवुड तक में अपनी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ऋतुराज सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे। ऋतुराज सिंह का कल रात कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।

एक्टर ने अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट, अदालत, दीया और बाती’ जैसे तमाम शोज में नजर आ रहे थे।आखिरी बार इन्हें रूपाली गांगुली के साथ ‘अनुपमा’ में देखा गया था एक्टर महज 59 साल के थे। एक्टर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।

ऋतुराज सिंह ने इन फिल्मों में किया था काम

साल 1993 में जी टीवी पर प्रसारित हुआ ऋतुरात सिंह का टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ भी काफी लोकप्रिय हुआ था। एक्टर कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते’, तुम मिले, ‘जर्सी’, ‘हम तुम घोस्ट’, ‘अभय 3’ सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे थे।

इसके अलावा एक्टर कई साउथ फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके थे। एक्टर को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया रिलीज सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया था। इस सीरीज में ऋतुराज सिंह की एक्टिंग को खूब सराहा गया है।

एक्टर के दोस्त ने दी जानकारी

ऋतुराज सिंह के निधन की जानकारी उनके दोस्त ने मीडिया में जारी की है। उन्होंने बताया है कि एक्टर को पैंक्रियाज से जुड़ी समस्या हुई थी। ऋतुराज सिंह के दोस्त अमित बहल ने बताया है, ऋतुराज सिंह का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है, वह कुछ समय पहले से पैंक्रियाज का इलाज करा रहे थे। अस्पताल से वापस आने के बाद वह कुछ दिन घर पर रहे और फिर आज 20 फरवरी की सुबह उनका निधन हो गया।

फैंस के बीच शोक की लहर

वहीं टीवी और बॉलीवुड में यह शॉकिंग खबर तेजी से फैल गई है। वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर के चाहनेवाले उनके निधन शोक जता श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, दिल के दौरे की वजह से हम कई कलाकारों को पहले ही खो चुके हैं और आज ऋतुराज सिंह भी हम छोड़कर चले गए। एक यूजर ने लिखा। ये तो टीवी शो को अनुपमा में काम कर रहे थे। अभी तो ट्रैक चल ही रहा था।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी का उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया स्वागत, 32 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की दी सौगात
Calcutta HC: पीड़ित लोगों से मिलने संदेशखाली पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, ममता पुलिस और हाई कोर्ट को दे रही चुनौती

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।