Sandeshkhali: कोलकाता हाई कोर्ट की फटकार के बाद TMC नेता शाहजहां शेख पर FIR, MLA नौशाद सिद्दीकी हुआ गिरफ्तार

इंडियन सेक्युलर फ्रंट के विधायक नौशाद सिद्दीकी को मंगलवार को कोलकाता में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सब जब हुआ जब वो संदेशखली जाने की तैयारी में थे। उन्होंने अपनी हिरासत पर सवाल उठाते हुए पुलिस अधिकारी के साथ तीखी नोंकझोंक करते देखा गया है।

अपनी गिरफ्तारी पर क्या बोले विधायक नौशाद सिद्दीकी ?

विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा है कि , “मुझे संदेशखाली जाने से क्यों रोका जा रहा है? मेरी हिरासत के पीछे क्या कारण है? क्या कोई लिखित आदेश है?…”

कलकत्ता हाई कोर्ट ने खुद लिया संज्ञान

लोगों में भ्रम फैलाया दिया है कि कोर्ट ने शाहजहाँ शेख की गिरफ्तारी पर स्टे ऑर्डर दिया है। लेकिन ऐसा कोई ऑर्डर ऑन रिकॉर्ड नहीं है। खुद कलकत्ता हाई कोर्ट संदेशखाली में हुई हैवानियत के मामले को स्वत: संज्ञान में लिया है।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेकर राज्य सरकार से पूछा कि क्यों शाहजहाँ शेख के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं हो रही है। क्या उस पर कोई रोक है? हाई कोर्ट ने कहा है कि शाहजहाँ शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और वो मुख्य आरोपी है। ऐसे में उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हाई कोर्ट ने कहा है कि, “एक गलत धारणा बनाई गई है कि शाहजहाँ शेख की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश दिया गया है। जबकि इस तरह की कोई भी रोक नहीं लगाई गई है। इसलिए उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”

TMC प्रवक्ता कुणाल घोष बोले 7 दिनों में गिरफ्तार हो जाएगा

सीएम ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि कोर्ट के ऑर्डर की वजह से शाहजहाँ शेख को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। हालाँकि अब टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि शेख शाहजहाँ को 7 दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ये बात अलग है कि उन्होंने अब भी कोर्ट के स्टे की बात को बहाना बनाते हुए 7 दिनों के वक्त की बात कही है।

शाहजहां शेख पर है जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप

संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शाहजहाँ शेख लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा है। जबकि राज्य की पुलिस और केंद्र की एजेंसियां दोनों मिलकर उसका पता लगा रही हैं लेकिन दोनों ही अभी तक उसका पता लगाने में असमर्थ दिखाई पड़ रही हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Jan Nicole Lofty-Eaton: नामीबिया का ये खिलाड़ी बना T-20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक जड़ने वाला बल्लेबाज, जाने कैसा रहा करियर
Rajya Sabha Elections: 3 राज्यों में 15 सीटों की जंग, यूपी में सपा प्रमुख को झटका; हिमाचल और कर्नाटक में भी क्रॉस वोटिंग का साया

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।