Sanghamitra Maurya: पिता से जुड़े सवालों पर भड़की स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी, पत्रकारों से कही ये बात

भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य बंदायूं के नेकपुर में स्थित रेलवे अंडरपास का उद्घाटन करने आई थी। जब वहां उनसे एक मीडिया कर्मी ने सवाल पूछा कि उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी बनाई है। उस पर आपकी क्या राय है? इस सवाल को सुनकर वह मीडिया कर्मी पर उखड़ गईं। और उन्होंने दो टूक कहने लगी कि अब आपको पिता पुत्री के सवालों से बाहर उठकर सवाल करने चाहिए।

मीडिया कर्मी पर भड़की बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी। वहां संघमित्रा मौर्य को पत्रकारों पर बुरी तरह गुस्सा आ गया और उन्होंने पत्रकारों पर ही अपनी भड़ास निकाल दी।

भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य कहा कि मैं पिता पुत्री के इन सवालों से पिछले ढाई महीनों से पक गई हुए। मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं। भाजपा के लिए कार्य करती हूं। भाजपा की सांसद हूं। हमेशा भाजपा को जिताने के लिए भरसक प्रयास लगती हूं। इसलिए आपने गुजारिश है कि जो कार्यक्रम हो उसी के हिसाब से सवाल पूछे जाएं तो अच्छा रहेगा। इसके बाद वह सवालों के जवाब देने से बचती हुई निकल गईं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी का किया एलान

आपको जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को छोड़कर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब सपा को भी अलविदा कह दिया है। उन्होंने 13 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर पार्टी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन, जब अखिलेश यादव की ओर से इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई तो उन्होंने सपा से सारे नाते तोड़ कर 22 फरवरी को अपनी नई पार्टी का एलान कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा कि वो इंडिया गठबंधन के साथ रहेंगे।

संघमित्रा के लिए यह है चुनौती

सपा ने बदायूं से शिवपाल यादव को अपना लोकसभा का प्रत्याशी बना दिया है। इसके बाद संघमित्रा के सामने नई चुनौती आ गई है। अब भाजपा को शिवपाल यादव के सामने अधिक मजबूत प्रत्याशी तलाशना होगा।वहीं, ये डॉ. संघमित्रा के लिए यह चुनौती है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

बीसीसीआई ने जारी की सालाना कॅान्ट्रैक्ट लिस्ट, ईशान और श्रेयस को नहीं मिली जगह
संदेशखाली हिंसा: बशीरहाट कोर्ट ने आरोपी शाहजहां शेख को भेजा 10 दिन की रिमांड पर, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बताया छोटा दाऊद…

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।